JioTV+ New Feature: प़ॉपुलर एंटरटेनमेंट मोबाइल ऐप जियो टीवी प्लस यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक काफी काम का और बेहतरीन फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम AI सेंसर है, जो फिल्म और अन्य किसी शो के दौरान आने वाले एडल्ट सीन को ऑटोमेटिक रुप से ब्लर कर देता है। इतना ही नहीं यह AI-संचालित टूल ऐसे परिदृश्यों में ज़रूरत पड़ने पर ऑडियो को भी म्यूट कर देता है।
पहले अक्सर जब हम अपने परिवार के साथ फ़िल्में/वेब सीरीज़ देखते हैं, तो कुछ सीन पूरी स्थिति को अजीब बना देते हैं और आप नहीं चाहेंगे कि उन्हें परिवार के सामने स्ट्रीम किया जाए। ऐसे स्थिति में अब जियो का यह 'AI सेंसर' टूल आपके लिए काफी कारगार साबित होगा। आइए अब इस टूल के काम करने का तरीका और उपलब्धता के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
AI सेंसर टूल कैसे काम करता है?
AI सेंसर फीचर उन स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है जो JioTV+ सेवा का उपयोग करते हैं। यह फीचर रियल टाइम में एडल्ट कंटेंट का बुद्धिमानी से पता लगाने के लिए AI सेंसर का उपयोग करता है। यह तब एडल्ट सीन को अपने आप ब्लर कर देता है और यदि आवश्यक हो, तो असहज स्थितियों से बचने के लिए ऑडियो को भी म्यूट कर देता है।
ये भी पढ़े-ः Vivo X200 की लॉन्चिंग जल्द: मिलेगा 90W चार्जिंग सपोर्ट और 50MP कैमरा, कंपनी ने ऑफिशियल टीजर किया शेयर
JioTV+ कैसे प्राप्त करें?
JioTV+, JioTV से अलग सेवा है। यह Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ बंडल की गई एक सेवा है और 800 से अधिक टीवी चैनलों तक पहुँच प्रदान करती है, जिसमें Hotstar, Amazon Prime Video और Zee5 जैसे शीर्ष OTT प्लेटफ़ॉर्म शामिल हैं। यह खास तौर पर स्मार्ट टीवी के लिए एक एक्सक्लूसिव ऐप है और यह PlayStore, Galaxy Store और LG Content Store जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
यह सेवा Jio Fiber और Jio AirFiber प्लान के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को अपने द्वारा चुन गए प्लान के तहत अलग-अलग सेवाएं मिलती है। JioTV+ का उपयोग करने के लिए आपकी स्मार्ट टीवी को JioFiber-संचालित नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए।