Logo
Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ के मौके पर अपने लाइफ पार्टनर को कुछ स्पेशल गिफ्ट करना चाहते हैं? अगर हां तो हम आपके लिए 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 7 शानदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ 2024 का पर्व 20 अक्टूबर को है। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपने लाइफ पार्टनर को कुछ स्पेशल गिफ्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें एक ऐसा स्मार्टफोन गिफ्ट करें जो उनकी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हो।तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां आपके लिए 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 7 शानदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। ये स्मार्टफोन्स न सिर्फ बजट में फिट बैठते हैं बल्कि फीचर्स के मामले में भी कमाल के हैं।

1. POCO M6 5G
अगर आप 5G सपोर्ट के साथ एक शानदार फोन ढूंढ रहे हैं, तो POCO M6 5G एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसका बेस मॉडल- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो इसे और भी पावरफुल बनाता है। यह डिवाइस आपको महज 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल सकता है।

2. REDMI 13C ₹7,199
हम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर REDMI 13C स्मार्टफोन को रखा है। इसका बेस- 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 8 हजार रुपए से कम में मिल जाएगा। इस फोन में शानदार 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो इसे इस बजट में एक दमदार विकल्प बनाते हैं। यह डिवाइस Helio G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

3. TECNO POP 9 5G – ₹9,999
TECNO का यह 5G स्मार्टफोन आपको 10 हजार रुपए से कम दाम में मिल जाएगा। इस POP 9 5G फोन में 48MP Sony AI कैमरा और D6300 5G प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, इस डिवाइस में डुअल स्पीकर और NFC जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस बजट रेंज में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

4. realme NARZO N61 – ₹7,499
Realme का Narzo N61 फोन अपने 32MP रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी से ग्राहकों के बीच आकर्षक बना हुआ है। इस फोन को आप 8 हजार रुपए से भी कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

5. vivo Y18i – ₹8,375
हम इस लिस्ट में वीवो के स्टाइलिश vivo Y18i फोन को भी रखा है, जो आपको 9 हजार रुपए से कम दाम में मिल जाएगा। इस फोन में 13MP+0.08MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। जो शानदार फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ बैटरी खत्म होने की चिंता भी दूर करता है। यह फोन हर रोज के इस्तेमाल के लिए एक अच्छा विकल्प है।

6. realme NARZO N65
अगर आप 10 हजार रुपए से थोड़ा ज्यादा मिनिमम एक हजार रुपए अधिक खर्च कर सकते हैं, तो realme NARZO N65 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह फोन 10 हजार रुपए से थोड़ा महंगा है, लेकिन इसके फीचर्स आपको दिवाना बना सकते हैं। इसमें 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Mediatek Octa Core प्रोसेसर मिलते हैं। वर्तमान में यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर ₹10,999 में उपलब्ध है।

7. Moto G45
मोटोरोला का Moto G45 स्मार्टफोन भी आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि, इसकी कीमत 10,999 रुपए है, लेकिन ऑफर्स का लाभ लेकर इसे 10 हजार रुपए से कम दाम में खरीदा जा सकता है। इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है, जो इसे एक दमदार परफॉर्मर बनाते हैं।

5379487