Logo
Lava Agni 3 5G Launched in india: लावा ने भारत में अपना नया सस्ता 5G फोन Lava Agni 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ बैक और फ्रंट में डुअल AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Lava Agni 3 5G Launched in india: Lava ने भारतीय मार्केट में अपना नवीनतम मिड-रेंज स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G को आज यानी 3 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया है। यह फोन किफायती कीमत पर धांसू फीचर्स ऑफर करता है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8GB तक की रैम मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट सेगमेंट का पहला डुअल AMOLED डिस्प्ले वाला फोन है। यहां हम इस लेटेस्ट फोन के फीचर्स और कीमत के बारें में बता रहे हैं। आइए जानें...

Lava Agni 3 की कीमत और उपलब्धता 
लावा ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 25,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। लेकिन आप इसे स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत सिर्फ 22,999 रुपए में खरीद सकेंगे। साथ ही कंपनी इस फोन पर 1250 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं यानी आप यदि SBI बैंक कार्ड का उपयोग करके इस फोन को खरीदते हैं, तो आपको फोन पर सीधे 1250 रुपए की बचत का मौका मिलता हैं। फिलहाल ये फोन अमेजन की ऑफिशियल साइट पर 499 रुपए की कीमत पर प्री-बुक के लिए उपलब्ध है। इसकी भारत में बिक्री 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।   

बता दें, यह फोन 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM+128GB ROM और GB 8RAM+256GB ROM में आता है। साथ ही फोन में मजबूती और सुरक्षा के लिए 3 अलग-अलग प्रकार के ग्लास मिलते हैं। इससे फोन की कीमत ग्लास के हिसाब से अलग-अलग हो जाती है। नीचे फोन के कीमत डिटेल से दी है... 

  • Heather Glass और Charger के साथ 8GB RAM+128GB ROM वाले मॉडल की कीमत- 22,999 रुपए
  • Heather Glass + 8GB RAM+128GB ROM+Without Charger की कीमत- 20,998 रुपए 
  • Heather Glass + 8GB RAM+256GB ROM + With Charger की कीमत- 24,998 रुपए
  • Pristine Glass + 8GB RAM+128GB ROM + With Charger की कीमत- 22,999 रुपए 
  • Pristine Glass + 8GB RAM+256GB ROM +With Chargerकी कीमत -  24,998 रुपए
  • Pristine Glass+8GB RAM+128GB ROM+Without Chargerकी कीमत - 20,998 रुपए 

ये भी पढ़ेः- स्कैमर्स की होगी छुट्टी: गूगल लाया Fraud Detection Pilot प्रोजेक्ट; जानें कैसे करेगा काम

Lava Agni 3 की खूबियां 

डिस्प्ले- यह फन दो डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें 6.78 की सेगमेंट की बेस्ट प्राइमरी डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले को 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 10-बिट (1.07 बिलियन रंग), 120 Hz रिफ्रेश रेट, HDR के साथ 3D कर्व्ड AMOLED, वाइडवाइन L1 सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और मज़बूत X-एक्सिस लीनियर हैप्टिक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं फोन के बैक में सेगमेंट की पहली मिनी AMOLED डिस्प्ले मिलती है। 

कैमरा- फोन में पीछे की तरफ मिनी AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो एडवांस AI मोड से लैस है। फोन में Sony सेंसर और OIS+EIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 3X ऑप्टिकल ज़ूम+EIS के साथ दूसरा 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा और  तीसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में Samsung सेंसर और EIS के साथ 16MP फ्रंट कैमरा दिया है। 

प्रोसेसर-  फोन में सेगमेंट का पहला शक्तिशाली MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर है, जो स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए LPDDR5 रैम और बड़े वेपर कूलिंग चैंबर तकनीक के साथ UFS3.1 स्टोरेज के साथ आता है। 

एक्शन बटन:- Lava Agni 3 की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद एक्शन बटन है, जो बिल्कुल आईफोन में मौजूद एक्शन बटन की तरह है। इस बटन के जरिए यूजर्स (शॉर्ट प्रेस, लॉन्ग प्रेस और डबल प्रेस) जैसे रिंग से साइलेंट और इसके विपरीत, कोई भी ऐप खोलें, वॉयस रिकॉर्डिंग, एसओएस, फ्लैशलाइट और स्क्रीनशॉट ले सकेंगे।

बैटरी- स्मार्टफोन कंपनी लावा अग्नी 3 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि फोन के साथ आपको चार्जर नहीं मिलेगा, जिसे आपको अलग से खरीदना होगा। 

कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी के लिएLava Agni 3 में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट, navic और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
 

नोट:-  ग्राहक फोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल पर जा सकते हैं।  

5379487