Lava blaze 3 5G sale Starts: लावा ने हाल ही में भारत में अपने नए blaze 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। अब, यह डिवाइस आज यानी 18 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और कई अन्य दमदार फीचर्स हैं। ग्राहक इस फोन को 10 हजार रुपए से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।
Lava blaze 3 5G की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
लावा ब्लेज 3 5G को भारत में 11,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन बैंक ऑफर्स का लाभ लेकर ग्राहके इस फोन को मात्र 9999 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को सिंगल- 6GB+128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Lava blaze 3 5G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.56-इंच का HD+ होल-पंच डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और रैम को भी लगभग 6GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे कुल रैम क्षमता बढ़कर 12GB हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Infinix ZERO 40 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
कैमरे के मोर्चे पर, लावा के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप है। जबकि, सेल्फी के लिए, 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है।
अन्य खासियतों में, Lava Blaze 3 5G में डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-सिम सपोर्ट जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।