Logo

Lava Blaze 5G: क्या आप 10 हजार रुपए के बजट में शानदार कैमरा क्वालिटी वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं। दरअसल, अमेजन की साइट पर चल रही स्पेशल डेज सेल में Lava Blaze 5G फोन को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह बजटसेगमेंट वाला 5जी फोन 50 मेगापिक्सल के AI Triple कैमरा सेटअप के साथ आता है। यहां हम फोन का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Lava Blaze 5G  की कीमत 
सेल के दौरान यह फोन 40 प्रतिशत के तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन का ओरिजनल प्राइस 14,999 रुपए है लेकिन आप इसे छूट के बाद केवल 8,999 रुपए में खऱीद सकते हैं। इस प्रकार आप फोन को सीधे 6000 रुपए की धांसू बचत के साथ अपना बना सकते हैं।

इतना ही नहीं फोन को Axis Bank Credit Card के उपयोग से खरीदने पर आपको 1000 रुपए का इंस्टेंट एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। इसके अलावा फोन मात्र 436 रुपए की मंथली नमो कोस्ट ईएमआई पर खऱीदने का भी अवसर मिल रहा है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन- ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन में आत है।

Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशन 
यह फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसमें 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम के साथ आता है। आपको बता दें, यह कीमत फोन के 4 जीबी वेरिएंट की है। यह फोन ओएस ‎Android 13.0 पर रन करता है।

यह फोन वाइडवाइन L1 DRM सुरक्षा के साथ 16.55cm(6.5") HD+ 90Hz डिस्प्ले - हाई रेज़ोल्यूशन के सात आता है। साथ ही फोन में EIS सपोर्ट के साथ 2K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती हैं। पावर के लिए फोन में 5000mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। Lava Blaze 5G फोन ऑक्टा-कोर 2.2GHz मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करता है।