Lava Blaze Curve 5G Sale Starts In India: लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपन कर्व्ड डिस्प्ले वाला ब्लेज कर्व्ड 5जी स्मार्टफोन को किया था, जो अब सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है और इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है। आइए लॉन्च ऑफर, कीमत और इस फोन के खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Lava Blaze Curve 5G की भारत में सेल शुरू
लावा ने ब्लेज कर्व 5जी को दो कलर ऑप्शनः आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास में आता है। साथ ही यह डिवाइस दोः 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसक कीमत क्रमशः 17,999 रुपए और 18,999 रुपए है। डिवाइस की पहली सेल आज (11 मार्च 2024) शुरू हो गई है और इसे विशेष रूप से अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Blaze Curve: Sale is LIVE!
— Lava Mobiles (@LavaMobile) March 11, 2024
Price: ₹17,999 (8GB + 128GB) | ₹18,999 (8GB + 256GB)
Shop now: https://t.co/7LlIOWms91#BlazeCurve #LavaBlazeCurve #CurveOLution #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/uBCtgzDkFu
Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशन
लावा ब्लेज कर्व में 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC से लैस है और एक बड़े 5000mAh बैटरी पैक है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह भी पढ़ेंः वनप्लस को भारत में मिल रहा भरपूर प्यार, Nord CE 3 के बाद अब OnePlus Nord CE 4 लॉन्च के लिए तैयार
कैमरे के मोर्चे पर, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है, जबकि रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। अन्य फीचर्स में, इसमें डुअल सिम सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे ऑप्शन शामिल हैं।