Lava Blaze Duo 5G Price: लावा कल यानी सोमवार, 15 दिसंबर को अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन Blaze Duo 5G को लॉन्च करने वाला है। डिवाइस को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और उसी दौरान इसकी कीमत से पर्दा उठाया जाएगा। यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें 1.74 इंच सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और दमदार फीचर्स होंगे। तो आइए इस फोन की खासियतों के बारे में जानते हैं।
Lava Blaze Duo 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
लावा ब्लेज डुओ में 6.67 इंच की 120Hz 3D कर्व्ड एमोलेड मेन स्क्रीन होगी। इसके साथ ही इसमें 1.74 इंच सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले होगा।यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC चिपसेट, 6GB/8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें सोनी सेंसर के साथ 64MP का रियर कैमरा, एक सेकेंडरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।
Blaze Duo: Double up on speed, double up on power!
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 15, 2024
Price reveal on 16th Dec, 12 PM | Only on Amazon#BlazeDuo #LiveTheDuoLife #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/6DMEfYnABe
यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। लावा ने कहा है कि फोन सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट कलर्स में प्रीमियम मैट फिनिश डिजाइन के साथ आएगा। यह बिना किसी ब्लोटवेयर के एंड्रॉयड 14 पर चलेगा और कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड 15 अपडेट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: BSNL ने पेश किया शानदार प्रीपेड प्लान, 153 रुपए में 26GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
Lava Blaze Duo 5G की इतनी हो सकती है कीमत
16 दिसंबर, दोपहर 12 बजे लॉन्च होने के बाद यह स्मार्टफोन अमेजन की साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी इसे 20 हजार रुपए की प्राइस रेंज में पेश कर सकती है। लेकिन इसकी आधिकारिक कीमत की पुष्टि लॉन्च के दिन ही होगी।