Lava Blaze Duo 5G Launch: लावा ने अपनी ब्लेज सीरीज में नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 5G लॉन्च किया है, जो डुअल डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके साथ ही, इसमें 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे कंपनी ने Instascreen नाम दिया है।

सेकेंडरी डिस्प्ले की क्या है खासियत?
सेकेंडरी डिस्प्ले (Instascreen) का उपयोग कॉल रिसीव करने, नोटिफिकेशन देखने, रियर कैमरा से सेल्फी खींचने और म्यूजिक प्लेयर, स्टेप-कैलोरी ट्रैकर, वॉयस रिकॉर्डर, टाइमर, स्टॉपवॉच और वेदर जैसे ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है।

ऐसे हैं Lava Blaze Duo 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 6nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके साथ आपको 8GB तक की रैम (8GB वर्चुअल रैम भी) और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और कंपनी ने इस जल्द एंड्रॉयड 15 अपडेट देने का वादा की है।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro की फास्ट चार्जिंग और कैमरा फीचर्स का खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च

कैमरे की बात करें, तो Lava Blaze Duo 5G के रियर में Sony सेंसर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी मैक्रो कैमरा मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जिससे यूजर्स बेहतरीन क्वालिटी में तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। यह फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स
यह फोन IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/ NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4 और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Lava Blaze Duo 5G: कीमत और लॉन्च ऑफर
लावा ने Blaze Duo 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बेस- 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत 16,999 रुपए है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपए है।

यह फोन 20 दिसंबर 2024 से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 20 से 22 दिसंबर तक 2000 रुपए की तत्काल छूट मिलेगी।