Logo
Lava Blaze X 5G sale live: लावा के न्यूली लॉन्च फोन Lava Blaze X 5G की पहली सेल शुरू हो गई है। खास बात है कि इस सेल में यूजर्स को काफी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।

Lava Blaze X 5G sale live: लावा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Blaze X 5G को लॉन्च किया था। अब इस लेटेस्ट डिवाइस की पहली सेल शुरू हो गई है। यह फोन किफायती कीमत में काफी शानदार फीचर्स और तगड़े प्रोससेर के साथ आता है। इस बजट-सेगमेंट वाले फोन में यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। चलिए अब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

Lava Blaze X 5G की कीमत और ऑफर्स 
Lava Blaze X 5G फोन दो कलर ऑप्शन- स्टारलाइट पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है। इस फोन को कंपनी ने 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम + 128GB की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 15,999 रुपये में और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल मात्र 16,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है।

खास बात है कि फोन को अमेजन की अमेजन प्राइम डे सेल 2024 में खऱीदने पर आपको तगड़ बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस छूट के बाद 4GB मॉडल के लिए कीमत घटकर 13,999 रुपये और 6GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये और 15,999 रुपये हो जाती है। वहीं, 8GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इसे Lava के eStore और Amazon.in पर खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze X 5G के स्पेसिफिकेशन:
Blaze X 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है, जो बेहतर व्यूइंग क्वालिटी के लिए HDR 10+ को सपोर्ट करता है। बायोमेट्रिक्स के लिए, डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

यह MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 2.4GHz पर 2x Cortex-A76 कोर और 2GHz पर 6x Cortex-A55 कोर हैं, जिन्हें Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। Blaze X में तीन RAM विकल्प (4GB, 6GB और 8GB) दिए गए हैं, सभी में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है।

स्मार्टफोन में सोनी सेंसर वाला 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है, साथ ही सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और GPS/GLONASS/Beidou सहित विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शनों का सपोर्ट करता है, और 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। लावा 'FREE SERVICE AT HOME’ पहल के साथ ग्राहक एक्सपीरियंस पर भी फोकस कर रहा है, जो वारंटी अवधि के दौरान परेशानी मुक्त, घर पर सेवा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- Noise ColorFit Ultra 3: इस राखी तोहफे में दें ये धांसू स्मार्टवॉच, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे खुश; चेक करें फीचर  

5379487