लावा की तैयारी पूरी, इस दिन लॉन्च करेगा अपना फास्टेस्ट स्मार्टफोन Lava 02 

Lava 02 Smartphone
X
Lava 02 Smartphone
Lava 02 : लावा अपने अपकमिंग फोन को लगातार टीज कर रही है। वहीं, अब इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हो गया है। 

Lava 02 : भारतीय मोबाइल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी लावा इसी महीने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर देगी। कुछ दिनों से कंपनी इस मोबाइल को एक्स पर टीज कर रही है। लावा के इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट भी अब सामने आ गई है। कंपनी ने इसका खुलासा कर दिया है।

जी हां... लावा के नए फोन का नाम Lava 02 होगा। यह फोन 22 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फोन से जुड़ी जानकारी शेयर की हैं।

इसे भी पढ़ें : हो गया कंफर्म : बहुत जल्द लॉन्च हो जाएगा Motorola edge 50 Pro, AI कैमरे से मिलेगी बेहतरीन फोटो क्वॉलिटी

पहली झलक में कैसे होगा फोन
हालांकि कंपनी ने फोन को लेकर ज्यादा कुछ डिटेल्स तो नहीं बताई है लेकिन इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। कंपनी की तरफ से जारी इस फोन का कलर ग्रीन है। इसके फोन कैमरा सेटअप में दो सेंसर नजर आ रहे हैं, इसमें LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि फोन में Octacore Unisoc T616 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट में पहला फास्टेस्ट फोन होगा।

लावा ने कहा है कि लावा 02 भारत में अमेजन के थ्रू बिक्री करेगा। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story