Lava ProWatch V1: लावा ने  भारतीय बाजार में अपनी नई ब्लूटूथ स्मार्टवॉच- प्रोवॉच V1 लॉन्च किया है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच AMOLED स्क्रीन और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच की कीमत 2,399 रुपए से शुरू होती है। आइए वॉच की खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Lava ProWatch V1 की क्या है खासियत?
प्रोवॉच V1 में ऑक्टागन डिजाइन और 390×450 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन वाला 1.85-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह मॉडल अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 42% अधिक पिक्सेल प्रति इंच (PPI) प्रदान करता है और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा संरक्षित है।

Realtek 8773 चिपसेट द्वारा संचालित, ProWatch V1 ब्लूटूथ v5.3 को सपोर्ट करता है, जो स्टेबल और बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करता है। ट्रैकिंग के लिए इसमें GPS भी लगा है। VC9213 PPG सेंसर से लैस, यह स्मार्टवॉच सटीक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग प्रदान करता है। इसमें 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह IP68 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ भी है।

ProWatch V1 के फीचर्स एक नजर में

  • 1.85″ AMOLED डिस्प्ले, 390×450 रिज़ॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
  • 100+ वॉच फ़ेस
  • असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ v5.3
  • 270mAh बैटरी
  • 2.5D GPU एनिमेशन इंजन
  • Realtek 8773 SoC
  • 100+ स्पोर्ट्स मोड
  • हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स: हार्ट रेट और SpO2, स्ट्रेस, स्लीप के लिए VC9213 PPG सेंसर
  • वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
  • अन्य फीचर्स सुविधाएं: बिल्ट-इन गेम, क्विक रिप्लाई, IP68 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस

कीमत और उपलब्धता
ProWatch V1 को कुल चार कलर्स ऑप्शन: पीची हिकारी, ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रोनिन और मिंट शिनोबी में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,399 रुपए है। सिलिकॉन + रोज़ गोल्ड मेटल स्ट्रैप वाले और सॉल्ट स्प्रे में 24 घंटे तक टेस्ट किए गए पीची हिकारी वेरिएंट की कीमत 2,699 रुपए है। जबकि, ब्लैक नेबुला वेरिएंट, जिसमें सिलिकॉन + ब्लैक मेटल स्ट्रैप है और सॉल्ट स्प्रे में 48 घंटे तक टेस्ट किया गया है, की कीमत 2,799 रुपए है। कंपनी इस वॉच के साथ 2 साल की वारंटी दे रही है।