Lava लाया धाकड़ 5G फोन: मिलेगा 50MP कैमरा, यूनिक नोटिफिकेशन लाइट और 1 साल की फ्री होम सर्विस; जानें कीमत

Lava launches Yuva 2 5G phone in India with notification light, 5000mAh battery, 50MP camera
X
Lava Yuva 2 5G लॉन्च: 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 1 साल की फ्री होम सर्विस; जानें कीमत।
Lava launches Yuva 2 5G: लावा ने भारत में नया फोन Yuva 2 5G को लॉन्च किया है। फोन में यूनिक नोटिफिकेशन लाइट के साथ शानदार 50MP कैमरा है।

Lava Yuva 2 5G Launched in india: लावा ने भारत में अपना नया Yuva 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स हैं। यह स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया गया है और यह खासकर पहली बार स्मार्टफोन उपयोग करने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Yuva 2 5G अब भारत में लावा के रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। आइए इस बजट फोन की कीमत और फीचर्स जानें...

Lava Yuva 2 5G: कीमत और उपलब्धता
लावा Yuva 2 5G की कीमत ₹9,499 है और यह दो रंगों, Marble Black और Marble White में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन आज यानी 27 दिसंबर 2024, से लावा के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदा जा सकता है। खास बात है कि लावा इस फोन पर एक साल की वारंटी और मुफ्त होम सर्विस भी प्रदान कर रहा है, जिससे खरीदारों को पोस्ट-पर्चेज सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Buds Ace 2 लॉन्च: 12.4mm ड्राइवर्स, ANC सपोर्ट के साथ 43 घंटों तक सुन सकेंगे म्यूजिक; जानें कीमत

Lava Yuva 2 5G Launched in india: फीचर्स
Yuva 2 5G में 6nm आर्किटेक्चर वाला ऑक्टा-कोर 5G UNISOC T760 प्रोसेसर है। इसमें 4GB RAM है, जिसे अतिरिक्त 4GB वर्चुअल RAM से एक्सपैंड किया जा सकता है और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन AnTuTu स्कोर में 440,000 से अधिक अंक प्राप्त करता है, जो इसके दैनिक कार्यों में प्रदर्शन को दर्शाता है।

स्मार्टफोन में 16.94 सेमी (6.67-इंच) HD+ पंच-होल डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की ब्राइटनेस है, जो स्पष्ट विज़ुअल्स सुनिश्चित करता है। इसमें ड्यूल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।

ये भी पढ़ेः- Blaupunkt लाया 100W का दमदार साउंडबार: घर में मिलेगा थिएटर जैसा शानदार साउंड, देखें कीमत

दमदार बैटरी और यूनिक नोटिफिकेशन लाइट
Yuva 2 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 14 पर चलता है, जिसमें एक क्लीन यूजर इंटरफेस है। अतिरिक्त फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सुरक्षा के लिए हैं।

इस स्मार्टफोन में एक यूनिक नोटिफिकेशन लाइट भी है, जो कॉल और ऐप नोटिफिकेशन्स के लिए ब्लिंक करती है। डिवाइस का डिजाइन एक मार्बल फिनिश में किया गया है, जो इसे एक खास लुक देता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story