Lava Probuds T24: 45 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत भी कम

Lava Probuds T24: लावा ने अपने प्रोबड्स सीरीज में नया लावा प्रोबड्स T24 लॉन्च किया है। यह इयरबड्स न केवल स्टाइलिश हैं, बल्कि शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी दावा करती है यि ये ईयरबड्स 45 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं। इसकी कीमत कीमत भी कम रखने की कोशिश की गई है, ताकी अधिक संख्या में ग्राहक इसे खरीद और इस्तेमाल कर सकें। तो आइए इसके खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lava Probuds T24 के फीचर्स
इस ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स और हाई बास पॉलियूरीथेन डायफ्राम स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑडियो क्वालिटी को बेहतरीन बनाते हैं। साथ ही, Quad Mic Environmental Noise Cancellation टेक्नोलॉजी कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को कम करती है। ब्लूटूथ v5.4, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, और 35ms लो लेटेंसी मोड इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार बनाते हैं। इसका ड्यूल-टोन डिजाइन ईयरबड्स को आकर्षक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Boult ने लॉन्च किए तीन नए स्पीकर्स, कीमत बजट में
Lava Probuds T24 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस ईयरबड्स को कुल पांच- Herb Green, Venom Black, Dope Blue, Trippy Macaw और Snake White कलर्स ऑप्शन्स में पेश किया है। इसकी कीमत मात्र 1,299 रुपए रखी गई है और यह 6 दिसंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS