Lava Prowatch X स्मार्टवॉच लॉन्च: AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 10 दिनों की लंबी बैटरी; देखें कीमत

Lava Prowatch X SmartWatch: लावा ने 15 फरवरी को भारतीय मार्केट में अपनी नई Prowatch X स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच 1.43-इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आती है, जो एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम से डिजाइन से लैस है। सात ही इसमें हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको घड़ी में 10 दिन तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।
Lava Prowatch X के फीचर्स
लावा की यह नई घड़ी 1.43-इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आती है। इसमें 466x466 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ गोरिल्ला ग्लास 3, 500nits ब्राइटनेस, 326ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। हेल्थ ट्रैकिंग के लिए घड़ी में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट वैरिएबिलिटी (HRV) ट्रैकिंग, VO2 मैक्स, बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग और अन्य कई सुविधाएं मिलती है।
बैटरी के मामले में यह घड़ी आपको लंबा प्लेटाइम देती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक बैटरी लाइफ मिलेगा। साथ GPS एक्टिव होने पर 17 घंटे या 5 घंटे का ब्लूटूथ कॉलिंग प्लेबैक टाइम मिलता है।
ये भी पढ़े-ः JioHotstar ने दिया फैंस को बड़ा झटका: अब IPL मैच देखने के लिए देने होंगे पैसे, जानें नई पॉलिसी
कनेक्टिविटी के लिए आपको बिल्ट-इन GPS, ब्लूटूथ 5.3, और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए इसमें ।IP68 रेटिंग है, जो धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है।
Lava Prowatch X : कीमत और उपलब्धता
- कीमत: ₹4,499
- प्री-ऑर्डर विंडो: 15-18 फरवरी
इसकी बिक्री 21 फरवरी से Flipkart और अन्य ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। यह स्मार्टवॉच Cosmic Grey कलर में उपलब्ध होगी, साथ ही मेटल, नायलॉन, और सिलिकोन स्ट्रैप ऑप्शन भी होंगे। बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर ₹1,000 का डिस्काउंट मिलेगा।
Lava Prowatch X : स्पेसिफिकेशन्स
- प्रोसेसर: ड्यूल-कोर ATD3085C
- सेंसर: HX3960 PPG सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, अल्टीमीटर, कंपास।
- स्पोर्ट्स ट्रैकिंग: 110+ स्पोर्ट्स, इंटेलिजेंट एक्सरसाइज रिकग्निशन, रनिंग कोर्सेज, और एरोबिक ट्रेनिंग इफेक्ट।
- अतिरिक्त फीचर्स: एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मॉनिटरिंग, 110+ वॉच फेस, स्लीप ट्रैकिंग, ब्रीथिंग एक्सरसाइज।
- Prowatch X iOS और Android दोनों स्मार्टफोन के साथ संगत है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS