Lava Shark Launched: लावा इंडिया ने एंट्री लेवल सेगमेंट में अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन Lava Shark 4G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह फोन ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी और फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन 50MP का AI कैमरा मिलता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो कम दाम में रोमांचक फीचर्स का लुफ्त उठाना चाहते हैं। लावा का यह हैंडसेट यूजर्स की रोजमर्रा की सभी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखता है। आइए अब इस लेटेस्ट हैंडसेट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Lava Shark: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
लावा के नए शार्क एडिशन स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले है, जो एक स्मूथ स्क्रॉलिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। सुरक्षा के लिए, इसमें 028 सेकंड के रिस्पॉन्स टाइम के साथ साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़े-ः Vivo T4x vs Realme P3: रियलमी या वीवो...कौन-सा फोन है बेस्ट; कीमत सिर्फ 15 हजार रुपए
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फोन में Unisoc T606 octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह हैंडसेट 4Gb रैम और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
दमदार बैटरी
Lava Shark स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है, जो एक भरोसेमंद सॉफ़्टवेयर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। डिवाइस में क्विक चार्जिंग के लिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 45 घंटे तक का टॉकटाइम, 376 घंटे का स्टैंडबाय और 550 मिनट का YouTube प्लेबैक देने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़े-ः iQOO Z10: 7.89mm सुपर स्लिम बॉडी और बाहुबली 7,300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, Amazon पर लाइव हुआ पोस्टर
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, लावा शार्क 50-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा और स्क्रीन फ़्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac शामिल हैं।
Lava Shark: भारत में कीमत, उपलब्धता
लावा ने नए Lava Shark फोन को भारतीय बाजार में 6,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है। यह टाइटेनियम गोल्ड (Titanium Gold) और स्टील्थ ब्लैक (Stealth Black) रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसे इस महीने पूरे भारत में ऑफ़लाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, ब्रांड अतिरिक्त सुविधा के लिए 1 वर्ष की वारंटी और फ्री‘Service at Home (घर पर सेवा)’ की सुविधा भी प्रदान करता है।