Lava Yuva 3 Launch In India: लावा ने अपने नए स्मार्टफोन युवा 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किए गए लावा युवा 2 (Lava Yuva 2) के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया है। युवा 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, Unisoc T606 SoC प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत भी मात्र 6,799 रुपये रखी है।

Lava Yuva 3 की कीमत
कंपनी ने इस फो को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसमें फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत महज 6,799 रुपये है। जबकि, इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। लावा युवा 3 को एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन Amazon.in पर 7 फरवरी से और लावा के रिटेल नेटवर्क और लावा ई-स्टोर पर 10 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः 9,499 रुपये कीमत वाले Tecno Spark 20 की सेल शुरू, 8GB रैम के साथ 23 OTT फ्री

Lava Yuva 3 के स्पेसिफिकेशन
लावा के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जो एचडी+ (1600 × 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 (2x A75 1.6GHz + 6x A55 1.6GHz) 12nm प्रोसेसर माली-G57 MC2 650MHz GPU के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। इसमें 64GB / 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः सेल शुरू होने से पहले OnePlus 12R को मिला पहला अपडेट, कैमरे होंगे और बेहतरीन, जानें Details

कैमरे के लिए लावा युवा 3 में LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP कैमरा है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाला यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 18w चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर आपको इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 4G VOLTE, वाई-फाई 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.0, GPS + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।