Lenovo AI-Powered Yoga Slim 7i Aura Edition: चीनी टेक ब्रांड लेनोवो ने भारत में अपना नया लैपटॉप योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन (Yoga Slim 7i Aura Edition) लॉन्च किया है, जिसे इंटेल के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह लैपटॉप पेशेवरों, क्रिएटर्स और आम यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने का वादा करता है। यहां हम इस नवीनतम लेनोवो लैपटॉप के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition: क्या है खास? 
योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन इंटेल के नए कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज़ 2) से पावर्ड है, जिसमें 8-कोर आर्किटेक्चर, एडवांस ग्राफिक्स आर्किटेक्चर और 120 TOPS तक की AI प्रदर्शन क्षमता है। इसमें से 45 TOPS इसके इंटीग्रेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) से आते हैं। इसके अलावा डिवाइस में 32GB तक रैम और 1TB SSD स्टोरेज है, साथ ही Wi-Fi 7 और Thunderbolt 4 पोर्ट्स जैसे कनेक्टिविटी विकल्प भी दिए गए हैं। सबसे खास बात है कि इस लैपटॉप में आपको 18 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है, जिससे इसे बार-बार चार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है। 

ये भी पढ़ेः- iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत: ₹8,100 की बंपर छूट के साथ यहां से करें ऑर्डर; देखें डिटेल

लैपटॉप में कुछ नए अपडेटेड फीचर्स भी हैं जो यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेते हैं। स्मार्ट मोड्स सिस्टम सेटिंग्स को काम, आराम या क्रिएटिविटी के हिसाब से ऑटोमेटिक रूप से समायोजित कर लेते हैं। इसमें अटेन्शन मोड है, जो डिस्ट्रैक्शन्स को कम करता है, वेलनेस फीचर्स हैं जो आंखों और शारीरिक स्थिति के लिए चेतावनी देते हैं, और स्मार्ट शेयर है जो स्मार्टफोन और लैपटॉप के बीच इमेज शेयरिंग को आसान बनाता है।

कोलैबोरेशन टूल्स 
इस लैपटॉप में कोलैबोरेशन टूल्स भी हैं, जो वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं, जैसे कि लो-लाइट एन्हांसमेंट, वर्चुअल प्रजेंटर और बैकग्राउंड ब्लर आदि फीचर शामिल है। Yoga Slim 7i Aura में प्राइवेसी के लिए आपको शील्ड मोड भी मिलता है, जो प्राइवेसी अलर्ट्स और ऑटोमेटिक वीपीएन प्रम्प्ट्स देता है ताकि संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहे।

Lenovo Yoga Slim 7i Aura एडिशन की भारत में कीमत 
योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन की कीमत 1,49,990 रुपये है और यह Lenovo.com, Lenovo Exclusive Stores, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। Lenovo अपनी वेबसाइट पर कस्टम टू ऑर्डर (CTO) विकल्प भी देता है, जिससे ग्राहक प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन को व्यक्तिगत रूप से चुन सकते हैं।