Logo
Erazer K30 Pad 12.6 Inch Launched: लेनेवो के सब ब्रांड Erazer ने अपने नए Erazer K30 Pad को लॉन्च किया है। यह टैबलेट 12.6 इंच की स्क्रीन, 12 जीबी रैम और 12,000mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत भी कम रखी गई है।

Erazer K30 Pad 12.6 Inch Launched: लेनेवो के सब ब्रांड Erazer ने अपने नए Erazer K30 Pad को लॉन्च किया है। यह टैबलेट 12.6 इंच स्क्रीन साइज, 5000 mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ आता है। फिलहाल इस टैबलेट को चीन में पेश किया गया है और यह एक बजट रेंज में आने वाला टेबलेट है। चलिए इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Erazer K30 Pad 12.6” के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नए एरेजर टैबलेट में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। इसका कैमरा आइलैंड Xiaomi Pad 6 सीरीज से मिलता जुलता है। यह 7.8mm मोटा और 650 ग्राम भारी है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्क्रीन साइज और इसमें मिलने वाली बड़ी पैक है।

Erazer K30 Pad में आपको 12.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगा जो 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 350 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करता है। यह डिस्प्ले 72% एनटीएससी कलर गैमेट को कवर करता है और इसका कंट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है। जहां तक बात बैटरी की है तो कंपनी इस टैबलेट में 12,000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी दे रही है, जो 18W USB PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 13 Pro vs OnePlus Nord CE 3: नए फोन पर पिघल मत जाना! नोर्ड CE 3 देता है जबरदस्त टक्कर, जानें कौन बेहतर?

इतना ही नहीं, टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G99 SoC द्वारा संचालित है। चिपसेट को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (512GB तक) और क्वाड स्पीकर है लेकिन 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं मिलता है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

Erazer K30 Pad 12.6 इंच की कीमत
कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट (12GB + 256GB) में लॉन्च की है, जिसकी कीमत ¥1,999 (~$280) है। यानी भारतीय रुपये के अनुसार 23,274 रुपये। यह फिलहाल चीन में लेनोवो के जेडी स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस टैबलेट को वैश्विक बाजार में नहीं पेश करेगी।

CH Govt hbm ad
5379487