Lenovo Lecoo K2739GQL Gaming Monitor: लेनोवो के उप-ब्रांड Lecoo ने चीनी बाजार में एक नया गेमिंग मॉनिटर, K2739GQL का अनावरण किया है, जिसमें 360 हर्ट्ज की ताज़ा दर के साथ 27 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही यह काफी स्लीम और स्टाइलिश है। आइए इस गेमिंग मॉनिटर की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lenovo Lecoo K2739GQL Gaming Monitor की खासियत
K2739GQL मॉनिटर में 2560×1440 रेजोल्यूशन वाला फास्ट-आईपीएस पैनल (Fast-IPS screen) है। इस डिस्प्ले का 360Hz रिफ्रेश रेट और 1ms रिस्पॉन्स टाइम है, जो हाई गेमिंग के दौरान लैग और ब्लर-फ्री विजुअल सुनिश्चित करता है। यह 400 निट्स की ब्राइटनेस और 1000:1 का स्टैटिक कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। पैनल 178 डिग्री व्यूइंग एंगल का दावा करता है।
मॉनिटर 10-बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करता है, जो एक अरब से अधिक कलर्स के प्रदर्शन को बढ़ाता है। कलर गैमट 134.44% sRGB स्पेक्ट्रम और 101.21% DCI-P3 स्पेक्ट्रम है।
इसके अलावा, मॉनिटर एडेप्टिव सिंक और जी-सिंक दोनों टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जो स्क्रीन को फटने से बचाने में मदद करती हैं। यह HDR400 को भी सपोर्ट करता है, जो डिस्प्ले की डायनामिक रेंज को बढ़ाता है।
आंखों की सुरक्षा के के लिए, K2739GQL में लेनोवो के स्वामित्व वाली हार्डवेयर लो ब्लू लाइट तकनीक और बिना झिलमिलाहट के डीसी डिमिंग की सुविधा है। यह सुविधा ब्लू लाइट के उत्सर्जन को प्रभावी ढंग से कम करती है और टिमटिमाती रोशनी को रोकती है, जिससे लंबे समय तक उपयोग के दौरान आंखों का तनाव कम होता है।
यह भी पढ़ेंः लड़कियों के दिलों पर राज करेगा लावा का नया स्टाइलिश 5G फोन, कैमरा से लेकर बैटरी तक पावरफुल
K2739GQL में विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जिसमें दो एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक डीपी 1.4 पोर्ट, दो यूएसबी-ए 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी-बी 3.0 पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। यूजर्स इस मॉनिटर को आसानी से अपने गेमिंग पीसी, कंसोल और अन्य डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं।
अन्य खासियतों की बात करें तो, कंपनी इस मॉनिटर के साथ एक एर्गोनोमिक स्टैंड भी प्रदान करती है, जो मॉनिटर को स्टेबल रखता है। इसके अतिरिक्त, इस मॉनिटर को दीवार पर भी लगाया जा सकता है। अंत में, इसके डायमेंशन पर नजर डालें तो मॉनिटर की लंबाई 619.0mm, ऊंचाई 367.5 मिमी और चौड़ाई 50.4 मिमी है। इसका नेट वजन 5.8 किलोग्राम और ग्रॉस वजन 6.9 किलोग्राम है।
Lenovo Lecoo K2739GQL Gaming Monitor: कीमत
जैसा कि ऊपर बताया, कंपनी ने इस मॉनिटर को वर्तमान में चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत 4999 युआन (लगभग 58,510 रुपए) है। यह चीन में JD.com पर लिस्टेड है। Lecoo ने ये नहीं बताया है कि इस मॉनिटर को भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।