Lenovo Tab K10 Gen 2: चीनी कंपनी लेनोवो ने अपना नया टैबलेट Lenovo Tab K10 Gen 2 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को WiFi-ओनली (TB311FU) और WiFi + 4G (TB311XU) वेरिएंट में पेश किया है। हालांकि कंपनी इस टैबलेट को पहले ही घरेलू बाजार में लॉन्च कर चुकी है। आखिरकार, ब्रांड ने अब इस टैबलेट को यू.के मार्केट में उतार दिया है। इस टैबलेट में 64GB स्टोरेज और 5100mAh की बैटरी मिलती है। ऑडियो के लिए डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून्ड डुअल स्पीकर है। आइए अब लेनोवो के इस नए लैपटॉप के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Lenovo Tab K10 Gen 2 स्पेसिफिकेशन
नए लेनोवो Tab K10 Gen 2 में 10.1 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जो 1920×1200 रिज़ॉल्यूशन, 400 निट्स ब्राइटनेस और 10-पॉइंट टच सपोर्ट देता है। हालाँकि यह 60Hz रिफ्रेश रेट तक सीमित है। हुड के नीचे, टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट और ARM माली-G52 GPU है, जिसमें 4GB LPDDR4x RAM, 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज (माइक्रोएसडी के माध्यम से 1TB तक एक्सपेंड) किया जा सकता है। यह डिवाइस Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
दमदार बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
लेनोवो टैब के10 जेन 2 में पावर के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है, जो बेसिक इमेजिंग जरूरतों को पूरा करता है। ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून्ड डुअल स्पीकर और एक मोनो माइक्रोफोन शामिल हैं। कनेक्टिविटी में WiFi 5, GPS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou, USB-C और 3.5mm जैक शामिल हैं।
7.5mm प्रोफाइल (कैमरा बम्प पर 9.4mm) के साथ 425g वजन वाला, IP52-रेटेड टैबलेट लूना ग्रे फिनिश को स्पोर्ट करता है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, हॉल सेंसर और वर्चुअल लाइट सेंसर शामिल हैं।
Lenovo Tab K10 Gen 2 की उपलब्धता और कीमत
लेनोवो ने इस नए टैबलेट को यू.के. में लगभग £140 (करीब 15,421 रुपए) की कीमत पर पेश किया है। हालांकि भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।