Lenovo ThinkBook 16 Plus Ryzen Edition 2024: लेनोवो ने चीन में अपने नए ThinkBook 16+ Ryzen Edition 2024 लैपटॉप को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप टिकाऊ मेटल बॉडी और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह लैपटॉप रोजान उपयोग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Lenovo ThinkBook 16 Plus Ryzen Edition 2024: ऐसे हैं फीचर्स
लेनोवो के इस पावरफुल लैपटॉप में 16-इंच का IPS डिस्प्ले है, जो 2560x1600 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले कम ब्लू लाइट के लिए सर्टिफाइड है और 100% sRGB कलर गमट को सपोर्ट करता है, जो इसे क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

Lenovo ThinkBook 16+ में पावर के लिए AMD Ryzen 7 8745H प्रोसेसर है, जो भारी-भरकम कामों को शानदार परफॉर्मेंस के साथ करता है। इसके साथ 24GB LPDDR5x RAM और 512GB PCIe Gen 4 SSD दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग आसान और डेटा ट्रांसफर तेजी से होता है। लैपटॉप में डुअल फैन कूलिंग सिस्टम भी है, जो भारी वर्कलोड के बाद भी लैपटॉप को गर्म होने से बचाता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो ThinkBook 16+ में USB-C, USB-A, HDMI 2.1, USB4, Ethernet, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, और हेडफोन जैक जैसे विभिन्न पोर्ट्स मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: जबरदस्त TWS ईयरबड्स लॉन्च, हाइब्रिड ANC और LDAC सपोर्ट के साथ दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Lenovo ThinkBook 16 Plus Ryzen Edition 2024: कीमत और उपलब्धता
Lenovo ThinkBook 16+ Ryzen Edition 2024 चीन में JD.com वेबसाइट के जरिए 5,299 युआन (लगभग 63,000 रुपए) की कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने वर्तमान में इस लैपटॉप को भारतीय बाजार में नहीं पेश की है और न हीं ये आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।