Lenovo ThinkPad T14s 2024 Ryzen Edition: लेनोवो ने इस साल की शुरुआत में ThinkPad T14s AI 2024 को स्नैपड्रैगन X एलीट प्रोसेसर के साथ पेश किया था। अब कंपनी ने इसका नया Ryzen Edition लॉन्च है। यह लैपटॉप फिलहाल चीन में JD.com पर 9999 युआन (लगभग 1,14,000 रुपए) में उपलब्ध है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा। अगर आप गेमिंग और वीडियो एडिटिंग करते हैं तो लेनोवो का यह लैपटॉप एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

ThinkPad T14s 2024 Ryzen Edition के फीचर्स
यह लैपटॉप AMD Ryzen AI 7 Pro 360U प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8 कोर और 16 थ्रेड्स हैं। यह प्रोसेसर 5.0GHz तक की सिंगल-कोर फ्रीक्वेंसी देता है, जिससे मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस एप्लिकेशन आसानी से चलते हैं। इसमें Radeon इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और Ryzen NPU AI प्रोसेसर दिया गया है, जो 50 TOPS की AI परफॉर्मेंस प्रदान करता है। लैपटॉप में 32GB LPDDR5X ड्यूल-चैनल मेमोरी है, जो 7500MHz की स्पीड पर काम करती है। इसमें 1TB PCIe 4.0 NVMe SSD स्टोरेज मिलता है।

58Whr बैटरी के साथ यह लैपटॉप 23 घंटे तक लोकल वीडियो प्लेबैक का बैकअप देता है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और सिर्फ एक घंटे में 80% चार्ज हो जाता है। लैपटॉप में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3 और Thunderbolt 4 पोर्ट्स जैसी एडवांस कनेक्टिविटी है। इसमें USB-A, HDMI 2.1, और हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक जैसे कई I/O ऑप्शन्स हैं। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट रीडर, 5MP IR कैमरा और फिजिकल प्राइवेसी शटर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:खरीद लो....फोल्डेबल फोन हुआ ₹30,000 सस्ता, यहां से जल्द करें ऑर्डर

डिस्प्ले और डिजाइन
कंपनी ने इस लैपटॉप को 14-इंच WUXGA D IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ पेश किया है। यह डिस्प्ले 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है और यह 100% sRGB कलर गमट कवर करता है। साथ ही, लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन इसे लंबे समय तक आरामदायक उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है। इसका वजन 1.3 किलोग्राम और मोटाई 16.9mm है, जो इसे बेहद पोर्टेबल बनाता है।

अन्य फीचर्स
Lenovo ThinkPad T14s 2024 Ryzen Edition में स्पिल-रेसिस्टेंट बैकलिट कीबोर्ड और आइकॉनिक ThinkPad TrackPoint दिया गया है। यह Dolby Audio, ड्यूल नॉइज़-कैंसिलिंग माइक्रोफोन्स, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे टिकाऊ बनाता है। इस स्टाइलिश टैपटॉप में Windows 11 Home और Microsoft Office प्रीइंस्टॉल मिलता है।