Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD): लेनोवो ने अपने नए Ai पीसी ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह लैपटॉप AMD Ryzen AI 7 PRO 360 प्रोसेसर से लैस है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। यह लैपटॉप हैवी यूज के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। आइए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में जानते हैं।

Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD): फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
यह लैपटॉप 14-इंच WUXGA डिस्प्ले, 32GB LPDDR5X RAM, और 256GB SSD के साथ आता है। इसके प्रोसेसर की 50 TOPS एआई प्रोसेसिंग कैपिसिटी इसे रियल-टाइम मशीन लर्निंग और डेटा एनालिसिस जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त बनाती है।

लैपटॉप में AMD Radeon 880M GPU दिया गया है, जो ग्राफिक्स से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से संभालता है। लेनोवो का दावा है कि यह लैपटॉप 17 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसका मतलब है कि वैसे यूजर्स जो लैपटॉप पर अधिक समय तक और हैवी कार्य करते हैं, उनके लिए यह पीसी एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi का Ultra Slim Power Bank लॉन्च, iOS और Android दोनों डिवाइसों को करेगा चार्ज, जानें कीमत

स्पेसिफिकेशन्स एक नजर में...

  • डिस्प्ले: 14″ WUXGA (1920 x 1200) IPS टच स्क्रीन, 400 निट्स ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: AMD Ryzen AI 7 PRO 360 (2.00GHz-5.00GHz)
  • ग्राफिक्स: AMD Radeon 880M GPU
  • रैम और स्टोरेज: 32GB तक LPDDR5X, 256GB SSD (अपग्रेडेबल)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 11 Pro, Windows 11 Home, Ubuntu Linux
  • कैमरा: 5MP RGB+IR कैमरा
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, 2 x USB-C, 2 x USB-A, 1 x HDMI 2.1, नैनो सिम का विकल्प
  • बैटरी: 58Wh बैटरी, 65W USB-C चार्जिंग सपोर्ट
  • वजन: 1.30 किलोग्राम
  • सिक्योरिटी: ThinkShield Security

Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD): कीमत और उपलब्धता
लेनोवो ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) को सिंगल- Eclipse Black कलर में लॉन्च किया गया है। 32GB RAM + 256GB SSD वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹1,37,270 रखी गई है। यह लैपटॉप lenovo.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।