Lenovo ThinkPad X1 Carbon Aura AI laptop launched: चीनी कंपनी लेनोवो ने घरेलू मार्केट में अपना नया लैपटॉप Lenovo ThinkPad X1 Carbon Aura AI एडिशन को लॉन्च किया है। यह डिवाइस हाई-परफॉरमेंस की मांग करने वाले यूजर्स की सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पावर, पोर्टेबिलिटी और अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करता है। लैपटॉप में 14 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले है, जो यूजर्स को काम और गेमिंग दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करती है। 

इस लैपटॉप की खास बात है कि यह  एक बार फुल चार्ज होने पर 18 घंटे तक का बैटरी प्लेटाइम प्रदान करता है। साथ ही डिवाइस यूजर्स के लिए कई एडवांस और  AI फीचर्स मिलते है। यहां हम इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें... 

Lenovo ThinkPad X1 Carbon Aura AI एडिशन की विशेषताएँ
थिंकपैड X1 कार्बन ऑरा में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 258V प्रोसेसर है और यह 32GB की तेज़ LPDDR5x मेमोरी के साथ आता है, जो इसे मल्टीटास्किंग, इंस्टेंट ऐप लॉन्च और स भी प्रकार के वर्क को संभालने के लिए आदर्श बनाता है। PCIe 5.0 SSD (Hynix PCB01) सुचारू प्रदर्शन और तेज़ फ़ाइल ट्रांसफ़र के लिए और भी अधिक स्पीड प्रदान करता है।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp का नया फीचर: ग्रुप चैट्स में यूजर्स को होगा फायदा; अब जानें ग्रुप के कितने मेंबर्स हैं ऑनलाइन

लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 2880×1800 रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 100% DCI-P3 कलर एक्यूरेसी के साथ सबसे अलग है। यह 500 निट्स की ब्राइटनेस तक पहुँचता है, इसलिए चाहे आप काम कर रहे हों, स्ट्रीमिंग कर रहे हों या कंटेंट बना रहे हों, सब कुछ वाइब्रेंट और क्रिस्प दिखता है।

लाइटवेट और स्लिम डिजाइन 
लेनोवो के इस लैपटॉप में केवल 986 ग्राम वजन है और यह 14.37 मिमी पतला है, जो काफी पोर्टेबल है। मैग्नीशियम से बनी इसकी बॉडी का डिज़ाइन इसे लाइटवेटेड और टिकाऊ बनाती है। इतना ही नहीं, लैपटॉप में PSR 2.0 तकनीक वाली 57Whr बैटरी है, जो यूजर्स को 18 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करती है। 

ये भी पढ़े-ः Redmi Note 14 के आने से पहले धड़ाम से गिरे Note 13 Pro 5G के दाम; यहां से खरीदें ₹10 हजार सस्ता

ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शन 
डिवााइस में कनेक्टिविटी के लिए, डुअल थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, दो USB-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और ऑडियो जैक हैं। वहीं सेफ्टी के लिए एक फिजिकल कैमरा शटर, फिंगरप्रिंट रीडर और फेशियल रिकग्निशन भी दिया गया है।

Lenovo ThinkPad X1 Carbon Aura AI एडिशन  कीमत 
लेनोवो थिंकपैड X1 कार्बन ऑरा एआई एडिशन दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसके 1TB SSD मॉडल जिसकी कीमत 15,999 युआन (करीब 1,86,406 रुपए) है और एक 2TB SSD मॉडल जिसकी कीमत 17,999 युआन (करीब 2,09,709 लगभग) है।