लेनोवो लाया 20000mAh बैटरी वाला दमदार पावर बैंक: iPhone 16 Pro Max को भी कर सकता है चार्ज, जानें कीमत 

Lenovo ThinkPlus 20000mAh Power Bank Launched, see price and specs
X
लेनोवो लाया 20000mAh बैटरी वाला दमदार पावर बैंक।
Lenovo Power Bank: लेनोवो ने अपना नया ThinkPlus 20000mAh पावर बैंक लॉन्च किया है। यह डिवाइस iPhone 16 Pro Max को भी चार्ज कर सकता है।

Lenovo ThinkPlus 20000mAh Power Bank: पॉपुलर ब्रांड लेनोवो एक नया धाकड़ पावर बैंक ThinkPlus 20000mAh लॉन्च किया है, जो Flux Pioneer सीरीज का हिस्सा है। इसमें 20,000mAh की बैटरी क्षमता है, जो अधिकतम 140W आउटपुट को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि पहला डिजिटल हाइब्रिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पावर बैंक है।

खास बात है कि यूजर इसे सिंगल पोर्ट पावरबैंक की तरह भी यूज कर सकते हैं और थ्री-पोर्ट चार्जिंग डिवाइस के जैसे भी उपयोग कर सकते हैं। आइए अब इस पावर बैंक के फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से जानते हैं।

डिज़ाइन और सुविधाएं
इस पावर बैंक का साइज 154 x 51 x 39 मिमी है और इसका वज़न लगभग 420 ग्राम है। यानी ये थोड़ा भारी और बड़ा है, लेकिन इसकी बैटरी क्षमता को देखते हुए यह सामान्य है। इसमें एक 2.01 इंच की डिजिटल डिस्प्ले भी दी गई है, जो बैटरी की स्थिति, चार्जिंग आउटपुट, तापमान और अन्य जानकारियां दिखाती है। स्क्रीन को हमेशा ऑन रखने का विकल्प भी मिलता है।

चार्जिंग पोर्ट और पावर
इसमें तीन पोर्ट दिए गए हैं, जो इस प्रकार है-

  1. USB-C1 पोर्ट: अधिकतम 140W आउटपुट
  2. USB-C2 पोर्ट: अधिकतम 65W
  3. USB-A पोर्ट: अधिकतम 30W

यह कई फास्ट चार्जिंग तकनीकों को सपोर्ट करता है, जैसे: PD, PPS, QC, AFC, SCP, FCP, और Motorola का 125W फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड। कंपनी के अनुसार, यह पावर बैंक: iPhone 16 Pro Max को लगभग 3.8 बार और MacBook Air को करीब 1.2 बार चार्ज कर सकता है। इसके अलावा, मल्टीपल डिवाइसेज़ चार्ज करते समय प्लग इन और प्लग आउट के दौरान भी कनेक्शन कंटीन्यू रहता है, जिससे चार्जिंग में कोई रुकावट नहीं आती।

कीमत और उपलब्धता
यह पावर बैंक फिलहाल चीन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 309 युआन (लगभग ₹3,600 या $43) है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story