Lenovo Yoga Slim 7i Laptop Launch Price In India: लेनोवो ने भारत में योगा सीरीज का नया लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लेनोवो योगा स्लिम 7i है जिसे पहली बार इस साल जनवरी में CES में पेश किया गया था। इस लैपटॉप में कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं। यहां हम इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lenovo Yoga Slim 7i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
लेनोवो के इस लैपटॉप में WUXGA रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 14 इंच का OLED डिस्प्ले है। योगा स्लिम 7 आई में प्राइवेसी शटर के साथ फुल एचडी आईआर वेबकैम है। डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड 2W स्पीकर हैं। लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। यह डिवाइस HDR500 VEGA रेटेड है और इसका वजन 1.39 किलोग्राम है। इसमें MIL-STD 810H डुरेबिलिटी के साथ एल्यूमीनियम बॉडी है, जो लैपटॉप के लुक को शानदार बनाता है।
यह भी पढ़ेंः OPPO Reno 5G हो गया सस्ता, पूरे 12,000 रुपए की छूट के साथ जल्द करें ऑर्डर, मौका हाथ से न जाए
हुड के तहत, लेनोवो योगा स्लिम 7 आई लेटेस्ट इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर (Intel Core Ultra 7 processor) के साथ इंटेल आर्क इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स (Intel Arc integrated graphics) से लैस है। इसमें 32GB रैम है जिसे अपग्रेड नहीं किया जा सकता और 1TB SSD स्टोरेज है। लैपटॉप आउट ऑफ बॉक्स विंडोज 11 ओएस पर चलता है। इस लैपटॉप में चार-सेल वाला 65WHr बैटरी है, जो बेहतर बैककअप प्रदान करती है।
अंत में, कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Lenovo Yoga Slim 7i Laptop में वाईएफआई-6ई, ब्लूटूथ 5.1, एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी-सी पोर्ट, यूएसबी-ए पोर्ट और एक हेडफोन जैक शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले और BT कॉलिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुई धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 2 हजार से भी कम
Lenovo Yoga Slim 7i Laptop की कीमत
कंपनी ने योगा स्लिम 7आई की भारत में कीमत 1,04,999 रुपए रखी है। इच्छुक ग्राहक इस लैपटॉप को लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।