Logo
LG QNED 83 : आज के समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग बढ़ गया है। हर नई डिवाइस में इस फीचर को देखा जा रहा है। अब LG ने इस तकनीक को अपनी स्मार्ट टीवी QNED 83 में एड किया है। 

LG QNED 83 : दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपनी स्मार्ट टीवी LG Qned 83 को लॉन्च किया है। इस टीवी में एआई के फीचर दिए गए हैं। इसे 4K रिजॉल्यूशन से लैंस किया गया है। इसके डिस्प्प्ले पैनल में क्वांटम डॉट्स और नैनो सेल टेक्नोलॉजी की पावर एक साथ दी गई है। साथ ही इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर्स को बेहतर विजुअल के साथ-साथ बेहतर ऑडियो का भी एक्सपीरियंस कराएगा। इसके अलावा एलजी की इस स्मार्ट टीवी में मल्टी-व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा। इस नई टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी सीरीज में साइड-बाई-साइड और पिक्चर-इन-पिक्चर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्ट टीवी सीरीज के डिस्प्ले में लोकल डिमींग फीचर दिया गया है, जो डीप एल्गोरिदम पर काम करता है।  

मिलेंगे ये फीचर्स
LG QNED 83 सीरीज में α7 AI Processor 4K Gen6 का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर टीवी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। AI प्रोसेसर के साथ-साथ इस स्मार्ट टीवी सीरीज में वर्चुअल 5.1.2 चैनल दिया गया है, जो सराउंड साउंड के साथ-साथ इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा इसमें हालो इफेक्ट मिलता है,जो डिस्प्ले पर वीडियो कॉन्टेंट को ज्यादा शॉर्प करता है।

LG QNED 83 सीरीज में WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसके साथ Netflix, Apple TV+, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं।  एलजी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज लेटेस्ट ब्लूटूथ, Wi-Fi, LAN जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ एलजी का मैजिक रिमोट आता है, जिसमें लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। 

कितनी है कीमत?
LG QNED 83 सीरीज में दो स्क्रीन साइज मिलते हैं, जिनमें 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपए है। वहीं, इसका 55 इंच वाला स्टैंडर्ड मॉडल 1,59,990 रुपए में आता है।
 

5379487