Logo

LG Xboom Buds TWS: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड LG ने ग्लोबली मार्केट में अपने शानदार ईयरबड्स LG Xboom Buds को उतारा है। यह बड्स  IPX4-रेटेड स्प्लैश-रेज़िस्टेंट बिल्ड है और इनमें ग्रैफ़ीन-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स हैं। कंपनी का दावा है कि इनमें केस के साथ कुल 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

साथ ही, यह ईयरबड्स Microsoft Swift Pair और Google Fast Pair को भी सपोर्ट करते हैं। दिलचस्प बात है कि इन बड्स को पॉपुलर अमेरिकन रैपर द्वारा ट्यू्न्ड किया गया है। यहां हम इन लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए देखे... 

LG Xboom Buds की कीमत 
LG Xboom Buds की कीमत US में $109 (लगभग 9,300 रुपये) रखी गई है। ये US में Amazon और UK में LG की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए खरीदे जा सकते हैं। इन्हें ब्लैक और व्हाइट रंग के विकल्पों में पेश किया गया है। कंपनी ने अभी तक इयरफ़ोन के भारत लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़े-ः HONOR Power: 8000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत इतनी

LG Xboom Buds के स्पेसिफिकेशन
LG Xboom Buds को अमेरिकी रैपर और रिकॉर्ड निर्माता Will.i.am ने ट्यून किया है। इन-ईयर TWS इयरफ़ोन के बारे में दावा किया जाता है कि वे "रिच बास, मिडरेंज और ट्रेबल्स के साथ क्रिस्प, बैलेंस्ड साउंड" देते हैं। इनमें 10mm ग्रैफ़ीन-कोटेड ड्राइवर हैं और ये एम्बिएंट मोड सहित 35dB ANC तक सपोर्ट करते हैं। प्रत्येक ईयरबड में तीन माइक्रोफ़ोन होते हैं।

Xboom Buds इयरफ़ोन Auracast कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और Xboom Buds ऐप के साथ संगत हैं। बाद वाला iOS, Android और LG Gram के Windows प्लेटफ़ॉर्म पर सपोर्ट करता है। इयरफ़ोन SBC, AAC, LC3 ऑडियो कोड, ब्लूटूथ 5.4, Microsoft Swift Pair और Google Fast Pair को भी सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ेः- OnePlus 13T: 24 अप्रैल को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू

LG Xboom Buds को एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चलने वाला बताया गया है। दावा किया गया है कि चार्जिंग केस के साथ वे 30 घंटे तक का प्लेबैक समय देते हैं। कहा जाता है कि इयरफ़ोन को पूरी तरह से चार्ज होने में एक घंटा लगता है और 5 मिनट के क्विक चार्ज से 60 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Xboom Buds इयरफ़ोन में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग है। एक ईयरबड का आकार 25.3 x 20.8 x 23.9 मिमी है और इसका वजन 5.3 ग्राम है, जबकि केस का आयाम 63.0 x 32.8 x 31.2 मिमी है और इसका वजन 36 ग्राम है। पिल के आकार के चार्जिंग केस में USB टाइप-सी पोर्ट है और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 2.5 घंटे लगते हैं।