Logo
Lyne Originals ने भारत में अपने नए ईयरबड्स, नेकबैंड, स्पीकर और पावर बैंक सहित नए स्मार्ट एक्सेसरीज़ लॉन्च किए है। इन वियरेबल ड़िवाइस की शुरुआती कीमत 699 रुपए है।

Lyne Originals New smart accessories:  Lyne Originals ने भारत में अपने नए ईयरबड्स, नेकबैंड, स्पीकर और पावर बैंक सहित नए स्मार्ट एक्सेसरीज़ लॉन्च किए है। कंपनी ने देश में कूलपॉड्स 51 और कूलपॉड्स 53 TWS ईयरबड्स, जूकबॉक्स 30 और जूकबॉक्स 29 स्पीकर, पावरबॉक्स 14 प्रो पावरबैंक और रोवर 28 नेकबैंड लॉन्च किए हैं। यहां लेटेस्ट एक्सेसरीज की कीमत और फीचर बता रहे हैं। आइए देखें...

कीमत और उपलब्धता 
ये उत्पाद देशभर में मोबाइल एक्सेसरीज़ स्टोर पर उपलब्ध हैं। शुरुआती कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. CoolPods 51 TWS: 949 रुपये
  2. CoolPods 53 TWS: 1,499रुपये
  3. JukeBox 30 स्पीकर: 1,649 रुपये
  4. PowerBox 14 Pro पावरबैंक: 1,549 रुपये
  5. JukeBox 29 स्पीकर: 699 रुपये
  6. Rover 28 नेकबैंड: 1,049 रुपये

ये भी पढ़ेः- Tecno 22 नवंबर को ला रहा सस्ता फोन: मिलेगी 6GB रैम और 3 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस, कीमत 10 हजार से कम

CoolPods 51 TWS
CoolPods 51 TWS में क्वाड माइक एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 120 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक देते हैं। इसमें क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 भी दिया गया है। 

CoolPods 53 TWS
इन बड्स को 42dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ डिज़ाइन किया गया। CoolPods 53 TWS इमर्सिव साउंड क्वालिटी देने का वादा करता है। टच-स्क्रीन LED डिस्प्ले, गेमिंग के लिए 40ms लो लेटेंसी की सुविधा के साथ, ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे का बैटरी बैकअप देने का वादा करता है।

JukeBox 30 स्पीकर
यह वायरलेस स्पीकर 40W आउटपुट के साथ आता है और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करता है। स्पीकर में RGB लाइटिंग शामिल है और इसमें वायर्ड माइक, रिमोट और USB, TF कार्ड और AUX इनपुट के विकल्प हैं।

ये भी पढ़ेः- Samsung ला रहा सबसे पतला फोन: 200MP कैमरा और ALoP लेंस तकनीक से होगा लैस, जानें विशेषताएं  

JukeBox 29 स्पीकर
JukeBox 29 स्पीकर में 10W आउटपुट और छह घंटे का बैटरी बैकअप है। RGB लाइट से लैस, स्पीकर चार रंगों में उपलब्ध है। यह विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए USB, FM, TF कार्ड और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है।

PowerBox 14 Pro Powerbank
20000mAh की विशाल क्षमता के साथ आने वाला पावरबॉक्स 14 प्रो पावरबैंक अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के लिए 33W PD + QC मल्टी-प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, जो इन-बिल्ट टाइप-सी और लाइटनिंग केबल के साथ आता है। HD डिजिटल डिस्प्ले एक आधुनिक स्पर्श जोड़ता है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से पावर लेवल की निगरानी कर सकते हैं।

Rover 28 Neckband
रोवर 28 नेकबैंड को बेहतर ऑडियो स्पष्टता के लिए 35dB तक ANC और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ डिज़ाइन किया गया है। 100 घंटे तक के म्यूजिक प्लेबैक को सपोर्ट करने वाली बैटरी लाइफ के साथ, यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आदर्श है।
 

jindal steel jindal logo
5379487