Mark Zuckerberg Phone: अगर किसी से पूछा जाए कि आप किस ब्रांड के स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद करते हैं, तो यकीन मानिए ज्यादातर लोग आईफोन का नाम लेंगे। भले ही कुछ यूजर्स कम बजट होने के कारण एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हों, लेकिन वे आईफोन को ज्यादा बेस्ट बताते हैं। फिल्म स्टार से लेकर बिजनेसमैन, नेता सहित अन्य स्टार्स भी ऐप्पल के आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग आईफोन नहीं बल्कि एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करते हैं। जी हां ये बिलकुल सच बात है। चलिए आपको ये भी बताते हैं कि जुकरबर्ग के पास किस एंड्रायड ब्रांड का स्मार्टफोन है।
किस ब्रांड का फोन यूज करते हैं मार्क जुकरबर्ग?
दरअसल, फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें एक प्रीमियम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मार्क जुकरबर्ग एआई का यूज करना सिखा रहे हैं। वे बता रहे हैं कि कैसे आप AI की मदद से फोटो एडिट कर सकते हैं।
मार्क जुकरबर्ग द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वे Samsung Galaxy S24 Ultra फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें एक रूम में बैठे हुए और फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह फोन उन्हीं का है या फिर किसी और का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra की भारत में क्या है कीमत?
यह सैमसंग का एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो भारत में ₹129999 की शुरुआती कीमत पर आता है। इस कीमत पर फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। यह कई कलर ऑप्शन्स में आता है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में Galaxy Ai का सपोर्ट मिलता है, जिसके मदद से आप बहुत से कार्य आसानी से और कम समय में कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।