Logo
Mobile stolen: यदि आपका फोन चोरी हो गया है, तो चिंता की बात नहीं है। आप इन 3 आसान स्टेप्स के जरिए फोन की मिनटों में लाइव लोकेशन का पता कर सकते हैं। खास बात है कि यदि आपका हैंडसेट स्विच ऑफ भी होगा तो यह ट्रिक आपको तब भी फोन की लोकेशन बता देगी।

Mobile stolen: आजकल फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। मोबाइल अब हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है और अब हम सभी लोग इसके बिना रह ही नही पाते हैं। ऐसे में यदि हमारा फोन कहीं गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाएं तो काफी दिक्कत होती हैं। क्योंकि फोन के अंदर हमारा पर्सनल डेटा जैसे फोटो, विडियो समेत कई अन्य जरूरी फाइल होती हैं।

अगर ऐसा कभी कुछ आपके साथ भी होता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि आज हम यहां आपको चोरी हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे और अपने डिवाइस को कैसे वापिस पाएं इन सभी के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। इसके जरिए आप आसानी से अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं। 

चोरी हुआ मोबाईल कैसे ढूँढे? 
अगर आपका फोन खो गया है और उसे कैसे ढूँढना है यें सोच कर परेशान है तो आपको बता दें कि खोये या फिर चोरी के मोबाइल क़ो आप इन टिप्स से बड़ी ही आसानी से खोज सकते हैं, तो चलिए इन स्टेप्स पर एक नजर डाल लेते हैं।  

IMEI नंबर से आसान होगा ढूंढना 
सभी फोन में एक IMEI number होता है, जो  unique number है। इस नंबर की मदद से आप अपना गुम हुआ handset वापस पा सकते हैं। आमतौर पर फोन के बॉक्स पर IMEI नंबर लिखा होता है। लेकिन यदि आपसे बॉक्स खो गया है तो आप फोन में यूनिक कोड डालकर IMEI नंबर का प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। 

ट्रैकर डिवाइस का करें उपयोग 
फोन के खो जाने पर मोबाइल ट्रैकर डिवाइस की भी मदद ली जा सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर अपने खोए हुए हैंडसेट का IMEI नंबर को डाल कर उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। खास बात है कि यदि आपका फोन स्विच ऑफ भी होगा तब भी आप अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे। इस ट्रैकर को आप गूगल (Google) प्ले स्टोर से फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप जैसे ही फोन ट्रैकर ऐप में IMEI नंबर डालने पर कुछ ही मिनटों में आपको फोन की लोकेशन का एक मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद आप अपना फोन पा सकते हैं।

पुलिस की लें मदद
इन स्टेप्स से यदि आपके फोन के लोकेशन की आपको जानकारी मिल जाए तो आप पुलिस को इन्फॉर्म करके उनकी मदद ले सकते हैं। इसके बाद पुलिस चोर का पता लगाकर उसे पकड़ सकती है। हालांकि हमारी सलाह की फोन के गुम होने या फिर चोरी होने पर तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म कर शिकायत करनी चाहिए। 


 

5379487