Moto G Power 5G 2024: मोटोरोला के नए स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन लीक, जानें कब होगा लॉन्च

Moto G Power 5G 2024
X
Moto G Power 5G 2024
Moto G Power 5G 2024 Launch Date: मोटोरोला अपने G सीरीज के एक नए स्मार्टफोन G Power 5G 2024 को लॉन्च करने की तैयारी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन्स सामने आए हैं।

Moto G Power 5G 2024 Launch Date In India: मोटोरोला एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इस साल की शुरुआत से मोटोरोला ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। अब, ब्रांड अपने एक और नए डिवाइस को पेश करने की तैयारी पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Power 5G 2024 होगा। नवंबर 2023 में, आगामी मोटो जी पावर 5जी (2024) के लीक हुए सीएडी रेंडर इसके डिजाइन से पर्दा उठाया था। अब, MSPowerUser की एक नई रिपोर्ट डिवाइस के लीक हुए आधिकारिक रेंडर को साझा किया है। इसके अलावा, रिपोर्ट ने इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

Moto G Power 5G 2024 रेंडर
सामने आए इमेज से मोटो जी पावर 5जी (2024) स्मार्टफोन के आउटर स्पेस और ऑर्किड टिंट कलर वेरिएंट का संकेत देती है। इमेज से ये भी पता चलता है कि इसमें एक उठा हुआ कैमरा आइसलैंड (raised camera island) है जिसमें कैमरों की एक पेयर और एक एलईडी फ्लैश है। डिवाइस में एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी-सी पोर्ट और बॉटन एज पर एक स्पीकर ग्रिल है।

Moto G Power 5G 2024
Moto G Power 5G 2024

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, अपकमिंग स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल के एचडी+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। हालांकि इसके स्क्रीन साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं है, पिछली रिपोर्ट से पता चला था कि यह 6.7-इंच डिस्प्ले से लैस हो सकता है। सीएडी रेंडरर्स से यह भी पता चला है कि इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिससे पता चलता है कि यह एलसीडी पैनल से लैस हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः 27 फरवरी को लॉन्च होगा टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी

रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G Power 5G (2024) 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने लासी बैटरी सहित अन्य स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं और न हीं कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की है। लेकिन, सामने आ रहे लीक से पता चलता है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Moto G Power 5G 2023
बता दें कि, मोटो जी पावर 5जी (2024) अपने 2023 वर्जन का स्थान लेगा, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। पुराने मॉडल में 6.5-इंच lCD HD + 120 Hz डिस्प्ले, एक डाइमेंशन 930 चिप, 6GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा, इस फोन में कैमरे के मोर्चे पर, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। डिवाइस 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story