Moto G04 first sale Starts In India: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने Moto G04 स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो आज यानी 22 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम है। यहां हम लॉन्च ऑफर, कीमत और इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
Moto G04: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
मोटो जी04 को भारतीय बाजार में 4GB + 64GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों वेरिएंट कीमत क्रमशः 6,999 रुपए और 7,999 रुपए है। पहली सेल भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी। कंपनी अपने इंट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर के तहत 750 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ग्राहक इस फोन को सैटिन ब्लू, सी ग्रीन, कॉनकॉर्ड ब्लैक और सनराइज ऑरेंज जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Let there be no tomorrow with the incredible 5000mAh battery of #MotoG04!
— Motorola India (@motorolaindia) February 21, 2024
Grab it for just ₹6,249* @Flipkart sale starting tomorrow, https://t.co/azcEfy1Wlo, & all leading retail stores. #ChhaaJaoge pic.twitter.com/6RDfc78JCh
Moto G04 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.56-इंच IPS LCD पैनल है जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के तहत, यह UNISOC T606 प्रोसेसर से लैस है और आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS आधारित MyUX कस्टम स्किन पर चलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः X100 Series के बाद Vivo ने लॉन्च किया एक पावरफुल बजट Smartphone, 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ कैमरा दमदार
कैमरे के मोर्चे पर, Moto G04 के रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। अन्य फीचर्स के तौर पर मोटोरोला के इस सस्ते फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक, स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक 3.5MM हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, IP52 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस और ब्लूटूथ 5.1 शामिल हैं।