Logo
Moto G34 5G Launch Date In India: मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी 34 5जी को भारत में लॉन्च करने वाला है। इसी बीच फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि हो गई।

Moto G34 5G Launch Date In India: पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहने के बाद आखिरकार मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन G34 5G की भारत के लिए आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि हो गई। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में 9 जनवरी को लॉन्च होगा। माइक्रोसाइट से भी कंफर्म हो जाता है कि डिवाइस बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यहां इसकी लॉन्च डेट से लेकर संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।

संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के पीछे की तरफ वेगन लेदर (vegan leather) का डिजाइन है और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। बता दें कि, चीन में इस फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं और उम्मीद है कि इसी स्पेक्स के साथ यह भारतीय बाजार में दस्तक देगा।

Moto G34 5G
Moto G34 5G Launch Date In India

Moto G34 5G में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस को पावर देने वाला एक बड़ा 5,000mAh बैटरी पैक है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

जहां तक कीमत की बात है तो, आपको ऊपर बताया कि फोन को हाल ही में चीन में पेश किया गया है जहां इसकी कीमत 140 अमेरिकी डॉलर है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय मॉडल की कीमत लगभग 12,000 रुपये हो सकती है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487