Moto G34 5G Launch Date In India: मोटोरोला ने दिसंबर 2023 को अपने मोटो जी 34 5 जी स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया। अब, कंपनी ने इस फोन को वैश्विक बाजार में उतारे की तैयारी में है। इसी बीच एक लीक के माध्यम से मोटो जी 34 5जी की भारती बाजार के लिए लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। यानी चीन में एंट्री लेने के बाद अब यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए बेताब है। यहां भारत के लिए इसकी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।
Moto G34 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने अपने एक 'X' पोस्ट में बताया है कि Moto G34 5G को भारतीय बाजार में 9 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SOC से लैस होगा, जो 5G की दुनिया में इसे फास्ट बनाता है। टिपस्टर ने कहा कि डिवाइस एक प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन के रियर पैनल के साथ आएगा।
[Exclusive] I can confirm that the moto G34 5G will be announced in India on 9th Jan. The device will be the fastest 5G in its segment (Snapdragon 695) and will feature a premium vegan leather design.
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 2, 2024
Will share more details soon.
Feel free to repost.#motoG345G pic.twitter.com/AlPq1hu3f0
Moto G34 5G भारतीय वेरिएंट के लिए संभावित स्पेसिफिकेशन
जैसा कि ऊपर बताया इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि डिवाइस चीनी मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन के साथ ही भारत में भी लॉन्च होगा। अगर ऐसा होता है तो आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 6.5 इंच के एलसीडी पैनल मिलेगा जो एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है जिसके माध्यम से इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बनाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे मिलते हैं जिसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। इसके अलावा मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के तौर पर मोटो जी 34 5जी में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
भारत में क्या होगी कीमत
जहां तक कीमत की बात है तो भारतीय बाजार में इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, वर्तमान में आधिकारिक तौर पर भारतीय मॉडल के लिए न तो कीमत की जानकारी दी गई है और न हीं इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की गई है।