Logo
Moto G-series launched: मोटोरोला ने अपने दो नए फोन Moto G55 5G और G35 5G को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में 50MP डुअल कैमरा और 12GB तक की रैम मिलती हैं।

Moto G-series launched: मोटोरोला ने टेक बाजार में गर्दा मचा रखा है। ब्रांड इन दिनों एक के बाद एक धमाकेदार फोन को मार्केट में उतार रहा है। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपने धांसू फोन Motorola Edge 50 Neo को पेश किया है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने चुपके से दो नए G-सीरीज फोन को लॉन्च कर दिया है। इनका नाम Moto G55 5G और Moto G35 5G कहा जा रहा है। मोटो G35 स्मार्टफोन ब्रांड के एंट्री-लेवल 5G फोन का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि G55 मोटोरोला के मिड-रेंज 5G फोन की लाइनअप में शामिल हो गया है। यहाँ हम दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

Moto G55 5G: खास फीचर के साथ कीमत भी कम 
Moto G55 5G में 6.5-इंच का IPS LCD पैनल डिस्प्ले है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। हुड के नीचे डाइमेंशन 7025 है, जिसका इस्तेमाल ब्रांड ने पहले Moto G64 को पावर देने के लिए किया था। इसमें 4 GB / 8 GB / 12 GB रैम और 128 GB / 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें पावर के लिए 30W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ेः-  6.56 डिस्प्ले, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये सस्ता फोन, पानी में भी नहीं होगा खराब 

सेल्फ़ी के लिए, Moto G55 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। ग्लोबली मार्केट में लॉन्च फोन की यूरोप में कीमत €249 यानी लगभग 23,129 रुपए है।  Moto G55 ट्वाइलाइट पर्पल (वेगन लेदर), स्मोकी ग्रीन (वेगन लेदर) और फ़ॉरेस्ट ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में आता है।

Moto G35 5G: सस्ते फोन में क्या मिलेगा खास? 
€199 यानी लगभग 18,485 रुपए  की शुरुआती कीमत पर आने वाले Moto G35 5G फोन में 6.72-इंच का बड़ा LCD पैनल है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह Unisoc T760 चिपसेट, 4 GB RAM और 128 GB / 256 GB इंटरनल स्टोरेज से पावर लेता है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ेः-  Vivo TWS 3 जल्द होंगे लॉन्च: 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ और AI नॉइज़ रिडक्शन सपोर्ट भी; देखें डिटेल 

Moto G35 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) डुअल-कैमरा सेटअप है। G35 लीफ ग्रीन (वेगन लेदर), गुआवा रेड और मिडनाइट ब्लैक जैसे रंगों में आता है।

ये भी पढ़ेः- Beats के 3 धांसू ऑडियो डिवाइस लॉन्च: 50 घंटे तक की बैटरी के साथ टच जेस्चर कंट्रोल की सुविधा; देखें कीमत 

दोनों डिवाइस Hello UI फ्लेवर्ड Android 14 के साथ प्रीलोडेड आते हैं। इन फोन में डॉल्बी एटमॉस-पावर्ड डुअल स्पीकर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52-रेटेड चेसिस भी हैं।

5379487