Logo
Moto G85 launched in India: मोटरोला ने भारत में अपना नया फोन Moto G85 को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 50MP कैमरा और 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Moto G85 launched in India: Motorola यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी G सीरीज में विस्तार करते हुए एक नए मिड रेंज फोन को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट फोन को ब्रांड ने तीन कलर ऑप्श न में पेश किया है। यहां हम आपको इस लेटेस्ट फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में बता रहे हैं।

Moto G85 की कीमत और उपलब्धता
नए Moto G85 को कंपनी ने 17,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। ये फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेश के साथ आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 12GB+256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है।

फोन की पहली सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे लाइव होगी, जिसे आप कंपनी की ऑफिशयल साइट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। खास बात है कि कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए फर्स्ट सल में 1000 रुपए का डिस्कांउट भी दे रही हैं। जिससे फोन की कीमत घटकर 16,999 हो जाती हैं। 

Moto G85 के स्पेसिफिकेशन 
Moto G85 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ प्रोटक्ट किया गया है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का शूटर मिलता है।

हुड के नीचे, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन SoC से लैस है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh का बड़ा बैटरी पैक है, जो 33W टर्बोचार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

ये भी पढ़ेः- Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की भारत में धमाकेदार एंट्री: मात्र 3 सेकेंड में पकड़ती है 100KM की रफ्तार; जानें प्राइस 

5379487