Logo
Motorola Edge 50 Neo Launch: मोटोरोला ने अपने नए Edge 50 Neo 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। यह 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ आता है। जानिए कीमत और फीचर्स...

Motorola Edge 50 Neo Launch: मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Edge 50 Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार फीचर्स है। Edge 50 Neo में 6.4-इंच का 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और MIL-810H सैन्य-ग्रेड की मजबूती इसे धूल और पानी से भी बचाता है।

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स
Edge 50 Neo मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और कंपनी ने इसे 5 OS अपग्रेड्स और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। फोन में 4310mAh की बैटरी है जो 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के मोर्चे पर, मोटोरोला के इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा Sony LYT-700C सेंसर के साथ आता है। इसके साथ इसमें 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला 5G फोन, इतने में खरीदें

यह डिवाइस ड्यूल सिम, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स से लैस आता है। इसके अलावा, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन है।

Motorola Edge 50 Neo की कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला Edge 50 Neo की कीमत भारत में 23,999 रुपए रखी गई है, जो सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। यह फोन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश दी गई है। यह फोन 24 सितंबर से Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 50 Neo: लॉन्च ऑफर्स
कंपनी ने 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस देने की घोषणा की है। साथ ही, 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआत 2556 रुपए प्रति महीने से होगी। इसके अलावा, रिलायंस जियो की तरफ से 10,000 रुपए तक के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

5379487