Motorola Edge 50 Neo First Sale Start: मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च किया है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड, हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप है। अब यह लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में स्टोर शेल्फ़ पर आ गया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स इस फोन को मोटोरोला की भारतीय वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देश भर के रिटेल स्टोर से खऱीद सकेंगे। 

ये भी पढे़ः-  redmi ला रहा 18 दिनों तक की बैटरी वाली वॉच, मिलेगा LCD डिस्प्ले और ढेरों हेल्थ फीचर 

Motorola Edge 50 Neo के स्पेक्स:
मोटोरोला ने हाल ही में एज 50 नियो लॉन्च किया है, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.4-इंच pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

एज 50 नियो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT700C प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ेः- मेटा ने की बड़ी तैयारी! अनजान कॉल और मैसेज ऑटोमेटिक हो जाएंगे ब्लाक; जानें कैसे

यह 4,310mAh की बैटरी से लैस है जो 68W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Android 14 पर चलने वाला यह डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन, वीगन लेदर बैक, ब्लूटूथ 5.3 और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर भी देता है।

Motorola Edge 50 Neo की कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला एज 50 नियो तीन कलर ऑप्शन- लैटे, नॉटिकल ब्लू, ग्रिसेल और पॉइंसियाना में उपलब्ध है। इसके सिंगल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये (~US$286) है। खरीदार 1,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प और 13,850 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं।