Logo
Motorola edge 50 Pro 5G Goes on Sale in India: हाल ही में भारत में लॉन्च हुए मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। पहली सेल में डिवाइस पर कई आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध है। यहां इसकी कीमत, ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

Motorola edge 50 Pro 5G Goes on Sale in India: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने मोटो एज 50 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो आज यानी 9 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी पहली सेल पर इस फोन को 2,000 रुपए की बैंक डिस्काउंट के साथ बेच रही है। यहां इसकी कीमत, ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Motorola edge 50 Pro 5G: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB+256 (68W Charger) वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB+256GB (125W Charger) की कीमत 35,999 रुपए है। लेकिन पहली सेल में यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

इसके अलावा  HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है। यानी आप मोटोरोला के इस फोन को 27,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर अपना बना सकते हैं। आप इस फोन को तीन कलर ऑप्शनः Luxe Lavender, Moonlight Pearl और Black Beauty में खरीद सकते हैं।

Motorola edge 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी Snapdragon 7 Gen 3 Mobile Platform द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला ट्रू कलर पैनटोन मान्य डिस्प्ले है, जिसकी साइट 6.7 इंच है। यह एक pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन सुपर एचडी (2712 x 1220 | 1.5K), और 446 पीपीआई है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस: 2000 nits और रिफ्रेश रेट 144Hz है।

यह भी पढ़ेंः Realme C63 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, भारत में जल्द होगा लॉन्च, 5,000mAh बैटरी से होगा लैस

कैमरे के मामले में भी मोटोरोला यह नया स्मार्टफोन दमदार है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.4 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा, f/2.0 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला सैमसंग सेंसर के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/1.9 अपर्चर वाला सैमसंग सेंसर के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी की बात करें तो मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी में 4500mAh की पावरफुल बैटरी है। यह 125W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट, 50W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः LG ने कर दिया कमाल, भारत में लॉन्च किए एक साथ तीन नए मॉनिटर, कीमत मात्र 6,299 रुपए से शुरू

Motorola edge 50 Pro 5G का डिजाइन
स्मार्टफोन की डिजाइन पर नजर डालें, तो मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी का फ्रेम सैंडब्लास्टेड एल्यूमीनियम से बना है। जबकि रियर सिलिकॉन वेगन लेदर (ब्लू और ब्लैक कलर  के लिए) में आता है। यह विश्व के पहले हैंडमेड डिजाइन इन मून लाइट पर्ल टीपीयू फिनिश में भी आता है। फोन का डायमेंशन 161.23 x 72.4 x 8.19mm और वजन 186 g है। यह स्मार्टफोन IP68 वाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है।

5379487