Motorola Edge 50 Ultra Launch: मोटोरोला 18 जून को भारत में अपने पावरफुल एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। हाई-एंड डिवाइस को कुछ समय पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा भी हो गया है और उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को भारत में वैश्विक वेरिएंट के समान ही पेश करेगी। तो आइए भारत में लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में जान लेते हैं सबकुछ।
Motorola Edge 50 Ultra Launch: वुड बैक डिजाइन के साथ होगा लॉन्च
मोटोरोला के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला नया वुड बैक डिजाइन है। इसका मतलब है कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा का बैक लड़की से बना है, जिससे फोन का लुक और बढ़ जाता है। वीगन लेदर डिजाइन में भी आएगा। इसे तीन कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। इसमें वीगन लेदर वेरिएंट के लिए फॉरेस्ट ग्रे और पीच फज और लकड़ी का उपयोग करने वाले नॉर्डिक वुड शामिल हैं। तीनों वेरिएंट सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आते हैं।
Think big and make moments bigger with Smart Connect in #MotorolaEdge50Ultra.
— Motorola India (@motorolaindia) June 12, 2024
Swipe to stream phone apps across devices seamlessly.
Launching on 18th June @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & at all leading retail stores.#EffortlesslyIntelligent #LetsSmartConnectwithMoto
Motorola Edge 50 Ultra Launch: मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7 इंच का LTPS pOLED डिस्प्ले है जो 2,712 x 1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। पैनल में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और 93.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को पैनटोन वैलिडेशन मिला है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस पैनल है।
यह भी पढ़ेंः Xiaomi 15 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक; स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 SoC के साथ इस दिन हो सकता है लॉन्च
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 4,500mAh की बैटरी पैक है, जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Swipe to stream your phone apps to bigger screens, copy / paste files seamlessly across devices, enjoy cross device control and more.#MotorolaEdge50Ultra is launching 18 Jun @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & leading stores.#EffortlesslyIntelligent #LetsSmartConnectwithMoto
— Motorola India (@motorolaindia) June 12, 2024
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें लेजर ऑटोफोकस और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसे OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः Xiaomi 14 Civi भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और Snapdragon 8s Gen 3 SoC, जानें कीमत
ऑडियो के लिए, डिवाइस में एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जिसे डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किया गया है। यह स्नैपड्रैगन साउंड सपोर्ट के साथ आता है, जो वायरलेस हेडफोन और ईयरबड्स के लिए लॉसलेस ऑडियो को सक्षम बनाता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7 और एनएफसी शामिल हैं। एज 50 अल्ट्रा बॉक्स से बाहर Android 14 OS पर चलता है। स्मार्टफोन को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है।
Motorola Edge 50 Ultra Launch: लॉन्च डेट और कीमत
मोटोरोला 18 जून 2024 को दोपहर 12 बजे भारत में एज 50 अल्ट्रा को लॉन्च करेगा। हालांकि भारतीय मॉडल की कीमत का खुलासा होना बाकी है, लेकिन फ्लैगशिप डिवाइस की चीन में शुरुआती कीमत 999 यूरो है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में इसकी कीमत 70,000 रुपए के आसपास या उससे अधिक होगी।