Motorola Edge 60 Fusion: 2 अप्रैल को क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत 

Motorola Edge 60 Fusion: मोटोरोला नया फोन Edge 60 Fusion को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है। फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी होने की संभावना है।;

Update: 2025-03-20 09:58 GMT
Motorola Edge 60 Fusion Luanched in india on 2 April 2025 with 5500mAh battery, know price
Motorola Edge 60 Fusion भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है।
  • whatsapp icon

Motorola Edge 60 Fusion: मोटोरोला अपना नया फ्लैगशिप फोन Motorola Edge 60 Fusion को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। यह फोन भारतीय मार्केट में अपने पिछले मॉडल Edge 50 Fusion के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया जाएगा। आने वाले फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5,500mAh की बैटरी होने की संभावना है। इस अपकमिंग फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। 

हालांकि अभी तक मोटोरोला ने इस अपकमिंग फोन की सटीक रिलीज़ की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन एक नए लीक से संभावित लॉन्च की तारीख और इसके स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। 

Motorola Edge 60 Fusion कब होगा लॉन्च 
टिपस्टर अभिषेक यादव की मानें तो मोटोरोला का नया एज 60 फ्यूजन भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च होगा। साथ ही शेयर जानकारी से पता चलता है कि फोन की इसकी पहली सेल भारत में 9 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा टिपस्टर ने फोन की अन्य डिटेल्स को भी शेयर किया है। आइए देखे...

ये भी पढ़े-ः Nowruz 2025: Google ने पारसी न्यू ईयर नवरोज पर बनाया रंगीन Doodle, जानें कितने देशों में मनाया जाता है ये पर्व?  

Motorola Edge 60 Fusion स्पेसिफिकेशन 
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट होगा। ऑप्टिक्स के लिए, इसमें डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT700 प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा।

पिछले साल के मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की तरह, एज 60 फ्यूजन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। यह धूल और पानी के प्रतिरोध और MIL-STD-810 की मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के लिए IP69-रेटेड बिल्ड पेश कर सकता है। फोन में 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

Motorola Edge 60 Fusion कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला ने हाल ही में भारत में एज फ्यूजन सीरीज के नए स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन का एक प्रमोशनल वीडियो पहले फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया था। इससे फोन की फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की पुष्टि होती है।

वहीं, पिछले लीक के अनुसार, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की कीमत यूरोपीय बाजारों में 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) होगी। पहले लीक हुए रेंडर्स से पता चला था कि फोन को हल्के नीले, सैल्मन (हल्के गुलाबी) और लैवेंडर (हल्के बैंगनी) रंगों में पेश किया जाएगा। बता दें, मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को भारत में मई 2024 में 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Similar News