MOTOROLA G04 Price In India: अगर आप 10 हजार रुपए से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए मोटोरोला का G04 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह डिवाइस आपको 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिल जाएगा। साथ ही इस सस्ते फोन में 8GB रैम, 5000 mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स हैं। नीचे इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी है। तो आइए जानते हैं...
MOTOROLA G04 की भारत में कीमत
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिसका बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। लेकिन यहां हम इस फोन के टॉप एंड मॉडल- 8GB+128GB के बारे में बात रहे हैं। MOTOROLA G04 का 8GB रैम वाला वेरिएंट इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपए की फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 7,999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा SBI कार्ड से भुगतान करने पर फोन पर अलग से 5,00 रुपए की छूट मिल रही है। जहां तक बात इसके 4GB+64GB वेरिएंट की है तो यह इस समय 3000 रुपए की छूट के बाद 6,999 रुपए में लिस्टेड है।
इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट मोटोरोला जी 04 को खरीदने के लिए ग्राहकों को ईएमआई और एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। अगर आप डिवाइस को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसके 8GB रैम वेरिएंट को 282 रुपए/महीने की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। जहां तक एक्सचेंज बोनस की बात है तो आपको पता होगा कि यह ऑफर पुराने फोन की कंडीशन, एरिया और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है। इसलिए हम सलाह देते हैं कि स्मार्टफोन को ऑर्डर करने से पहले एक बार फ्लिपकार्ट की साइट पर विजिट करके ऑफर्स की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अब, चलिए मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 के साथ जल्द हो सकता है उम्मीद
ऐसे हैं MOTOROLA G04 के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Unisoc T606 Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.6 inch की बड़ी स्क्रीन है, जो HD+ (1600 x 720 Pixels) रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कैमरे के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अंत में आपको बता दें कि कंपनी इस फोन में 5000 mAh की बैटरी देती है, जो बेहतर बैकअप प्रदान करता है।