Huge Discount on Motorola G32: 10 हजार रुपए कम कीमत वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए मोटोरोला का G32 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वैसे तो इस फोन की MRP 20 हजार रुपए है, लेकिन इस दौरान इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर पूरे 9,000 रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद मात्र 9,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। खास बात ये है कि प्लेटफॉर्म इस फोन को और भी सस्ते में खरीदने के लिए बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन का भी लाभ दे रहा है। हम यहां मोटोरोला जी 32 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात कर रहे हैं।
बैंक ऑफर और EMI
ग्राहक Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करके 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही UPI लेनदेन पर 1% (₹1000 तक) की छूट मिल रही है। हालांकि, हम सलाह देत हैं कि फोन खरीदने से पहले एक बार फ्लिपकार्ट की साइट के माध्यम से ऑफर की जांच जरूर कर लें। क्योंकि, ऑफर्स सिमित समय के लिए होता है और यह समय-समय पर चेंज होते रहता है।
Motorola G32 पर 7,400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, आपको इसका लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन, कंपनी की पॉलिसी और एरिया के अनुरूप मिलेगा। अब, आइए मोटोरोला के इस धांसू डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 120Hz AMOLED के साथ इस देश में लॉन्च हुआ Vivo V30 Lite, अब भारत की बारी
Motorola G32 के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 680 Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, एक बार चार्ज करने के बाद 11 घंटे से अधिक समय तक खेल सकेंगे गेम
कैमरे के मोर्चे पर मोटोरोला जी 32 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 5000 mAh Lithium Polymer Battery के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।