Logo
मोटोरोला भारत में अपना सस्ता फोन Moto G35 को 10 दिसंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में 10 हजार रुपए से कम कीमत पर 50MP का कैमरा और ढेरो फीचर्स मिलेंगे।

Motorola G35 5G Launched Soon in India: मोटोरोला भारत में बजट फोन सेगमेंट में अपना नया फोन  Motorola G35 5G को लाने के लिए तैयार है। कंपनी इस अपकमिंग फोन को 10 दिसबंर को भारतीय मार्केट में पेश करेगी। लॉन्च से पहले हैंडसेट के एक्सपेक्टेड फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस बीच, फोन को फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन की कीमत से भी पर्दा उठ गया है। यहां हम इस अपकमिंग हैंडसेट की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Motorola G35 5G की भारत में कीमत
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चला है कि Motorola G35 5G हैंडसेट की कीमत 10,000 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। साथ ही, लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि डिवाइस वास्तव में 10 दिसंबर को ही भारत में लॉन्च होगा। लिस्टिंग से हैंडसेट के कलर ऑप्शन की भी पुष्टि हो गई है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और रेड शेड में उपलब्ध होगा। साथ ही, मोटोरोला के फोन की तरह ही वेगद लेदर डिजाइन बैक भी होगा। आइए अब एक नजर फोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स पर भी डाल लेते हैं।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi Launch Event: भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज़, बड्स और स्पीकर; जानें डिटेल

Motorola G35 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला G35 5G में 6.7-इंच, 120Hz, फुल HD+ पैनल मिलने की उम्मीद है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 निट्स होगी। यह AMOLED पैनल नहीं बल्कि IPS LCD पैनल होगा और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा प्रोटेक्ट किया जाएगा। प्रोसेसर Unisoc T760 होगा, जो 5G-सक्षम चिपसेट है और इसे 4GB RAM के साथ जोड़ा गया है, जिसे RAM बूस्ट का उपयोग करके 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए आपको 128GB मिलता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और यह 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ भी आता है। आपको ऑटो नाइट विजन जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं। सेल्फी के लिए आपको 16-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है।

यह IP52 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है और इसमें मोटोरोला के मशहूर फीचर जैसे मोटो सिक्योर, मोटोरोला थिंकशील्ड प्रोटेक्शन और मोटोरोला फैमिली स्पेस शामिल हैं। साथ ही, इसमें मोटोरोला जेस्चर का भी सपोर्ट है, जिसमें फ्लैशलाइट चालू करने के लिए चॉप-चॉप मोशन करना और कैमरा खोलने के लिए घुमाना शामिल है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487