MOTOROLA G35 5G Sale: मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना धांसू स्मार्टफोन Moto G35 5G को लॉन्च किया। अब, यह डिवाइस सोमवार, 16 दिसंबर को पहली सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है। कंपनी ने इसे 10 हजार रुपए से भी कम दाम में मार्केट में उतारा है, जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। ऐसे में अगर आप सस्ते दाम में एक नया 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

Moto G35 5G की पहली सेल कल
यह स्मार्टफोन कल यानी सोमवार, 16 दिसंबर को पहली सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। फोन को ग्राहक ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा सभी रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे मात्र 9,999 रुपए में पेश की है, जिसमें 4 जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज मिलता है। यह मिडनाइट ब्लैक, लीफ ग्रीन और गुवावा रेड जैसे तीन कलर ऑप्शन आता है।

लॉन्च ऑफर
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही फोन को EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत से कल उठेगा पर्दा, जानें खासियत

MOTOROLA G35 5G की क्या है खासियत?
इस किफायती फोन में 6.72 inch का Full HD+ Display दिया गया है, जो 2400 x 1080 Pixels रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Unisoc T760 Processor द्वारा संचालित है, जिसमें Mali G57 MC4 का उपयोग किया गया है। यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro की फास्ट चार्जिंग और कैमरा फीचर्स का खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च

कैमरा और बैटरी भी पावरफुल
कंपनी ने MOTOROLA G35 5G फोन में शानदार कैमरा सेटअप दी है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस 5000mAh बैटरी और Android 14 ओएस पर काम करता है।