Motorola G35 vs Realme C63 5G Smartphone Comparison: मोटोरोला ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत में अपने सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन के रूप में Motorola G35 5G लॉन्च किया। नए स्मार्टफोन की कीमत ₹9,999 है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14-आधारित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और 50MP रियर कैमरे जैसे हाइलाइट किए गए फीचर्स हैं। 

हालाँकि, ₹10,000 के आसपास 5G स्मार्टफोन की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए यह एकमात्र किफायती विकल्प नहीं है। रियलमी का C63 5G एक और विकल्प है, जो बजट कीमत पर बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है। रियलमी का यह C63 5G फोन मोटोरोला के न्यूली लॉन्च फोन मोटो G35 को जबरदस्त टक्कर देता है। ऐसे में हम यहां मोटोरोला G35 5G और रियलमी C63 5G के बीच कंपैरिजन बता रहे है, ताकि आप अपने लिए ₹10,000 की कीमत पर एक बेहतरीन ऑप्शन चुन सकें। आइए जानें... 

Motorola G35 vs Realme C63 5G: स्पेसिफिकेशन की तुलना

Motorola G35 vs Realme C63 5G: डिस्प्ले 
मोटो G35 5G फोन में 6.72 इंच का फुल-HD+ IPS LCD पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस शामिल है। जबकि रियलमी C63 5G फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। दोनों फोन की डिस्प्ले में एक मात्र अंतर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है, जो मोटोरोला अपने फोन में देता है। 

ये भी पढ़ेः- iPhone 16 Pro की कीमत धड़ाम: Flipkart से अब मात्र ₹71,050 में खरीदने का मौका; जानें कैसे उठाएं डील का लाभ

Motorola G35 vs Realme C63 5G: प्रोसेसर:
Motorola G35 फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T760 SoC चिप है, जो 4GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। दूसरी ओर, रियलमी G63 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बाहरी स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।

Motorola G35 vs Realme C63 5G: कैमरा सिस्टम 
Moto G35 5G फोन के बैक में डुअल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं, जबकि Realme C63 5G में 32MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए, जहाँ Moto G35 में 16MP का कैमरा है, वहीं Realme C63 5G में 8MP का कैमरा है। मोटोरोला का फ़ोन अपने रियर कैमरों से 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

कैमरा के लिहाज से दोनों फोन में Motorola G35 बाजी मारता है। क्योंकि इसमें बैक और फ्रंट दोनों में Realme C63 की तुलना में बेहतर कैमरी सिस्टम है। 

ये भी पढ़ेः- Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन सा फ्लिप फोन है आपकी पसंद? देखें Comparison

Motorola G35 vs Realme C63 5G: बैटरी
दोनों फ़ोन में, Moto G35 5G और Realme C63 5G में 5000mAh की बैटरी है। हालाँकि, मोटोरोला अपने स्मार्टफ़ोन पर 18W फ़ास्ट चार्जिंग प्रदान करता है जबकि Realme का 5G स्मार्टफ़ोन 15W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां भी मोटोरोला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले में रियलमी के फोन को मात देता है। 

Motorola G35 vs Realme C63 5G: भारत में कीमत
मोटोरोला के नए फोन Motorola G35 5G को भारत में ₹9,999 की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है, जबकि रियलमी C63 5G की कीमत ₹10,999 से शुरू होती है।