Motorola G54 5G Available With Huge Discount: फ्लिपकार्ट पर इस समय बिग अपग्रेड सेल लाइव है, जो 9 मार्च से शुरू हुई है और 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह मोटोरोला के G54 5G स्मार्टफोन को भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन को इस समय 22 फीसदी की फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं डिवाइस पर अलग से बैंक ऑफर, EMI ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर ग्राहक इस फोन को और भी सस्ते दाम में अपना बना सकते हैं। आइए ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola G54 5G हो गया सस्ता
फ्लिपकार्ट बिग अपग्रेड सेल (Flipkart Big Upgrade Sale) के दौरान मोटोरोला जी 54 5 जी को 22 फीसदी की सीधी छूट के बाद 13,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह कीमत इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन को Flipkart Axis Bank Card के माध्यम से खरीदने पर 5% कैशबैक का भी लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही आप चाहें तो मोटोरोला के इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन को ₹2,334/month पर भी बेच रहा है।
मोटोरोला जी 54 5जी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 11,400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। हालांकि, जैसा कि आपको पता होगा, एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन, एरिया और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है। ऐसे में फोन को ऑर्डर करने से पहले एक बार फ्लिपकार्ट की साइट के माध्यम से ऑफर्स की पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें।
इसके अलावा, आपको बता दें कि Motorola G54 5G 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है। यह वेरिएंट इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 6000 रुपए की सीधी छूट के बाद 15,999 रुपए में मिल रहा है। अब, आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः एसी, फ्रिज, कूलर, मोबाइल फोन सब हुए सस्ते, सेल इस दिन होगी खत्म, जल्द उठाएं लाभ
ऐसे हैं Motorola G54 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Dimensity 7020 Processor से लैस आता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच की Full HD+ Display और पावरफुल 6000mAh की बैटरी है। कैमरे के मोर्चे पर, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 8MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में | 16MP का फ्रंट कैमरा है।