Motorola new phones launched: मोटोरोला ने अपनी G सीरीज और E सीरीज के तहत चार नए स्मार्टफोन्स- Moto G15, Moto G15 Power, Moto G05 और Moto E15 लॉन्च किए हैं। ये सभी 4G स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं और किफायती सेगमेंट में एक शानदार विकल्प पेश करते हैं।
स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स
सभी नए मॉडल्स MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर से लैस आते हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इन स्मार्टफोन्स में IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे ये धूल और हल्की फुहारों से सुरक्षित रहते हैं। साथ ही, स्टेरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट आपके म्यूजिक और वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।
Moto G15, Moto G15 Power: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.72-इंच FHD+ LCD स्क्रीन (60Hz रिफ्रेश रेट)
- प्रोसेसर: MediaTek Helio G81-Ultra
- स्टोरेज: 4GB RAM और 128GB / 256GB / 512GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल)
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
- कैमरा: 50MP रियर कैमरा + 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा | 8MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: Moto G15 में 5200mAh बैटरी और Moto G15 Power में 6000mAh बैटरी है। दोनों फोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
- अन्य फीचर्स: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.4, USB Type-C
Moto G05: स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.67-इंच HD+ LCD स्क्रीन (90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस)
- प्रोसेसर: MediaTek Helio G81-Ultra
- स्टोरेज: 4GB RAM और 64GB / 128GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल)
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
- कैमरा: 50MP रियर कैमरा | 8MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 5200mAh बैटरी (18W फास्ट चार्जिंग)
- अन्य फीचर्स: Dolby Atmos सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
Moto E15: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.67-इंच HD+ LCD स्क्रीन (90Hz रिफ्रेश रेट)
- प्रोसेसर: MediaTek Helio G81-Ultra
- स्टोरेज: 2GB RAM और 64GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल)
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14 (Go Edition)
- कैमरा: 32MP रियर कैमरा | 8MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 5200mAh बैटरी (18W फास्ट चार्जिंग)
- अन्य फीचर्स: Dolby Atmos, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत और उपलब्धता
Motorola के ये स्मार्टफोन्स यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे। हालांकि, कीमत और सटीक लॉन्च डेट की जानकारी स्थानीय स्तर पर लॉन्च के दौरान साझा की जाएगी।