Motorola Moto G35 5G: मोटोरोला ने आखिरकार आज यानी मंगलवार, 10 दिसंबर को भारत में नया 5G स्मार्टफोन मोटो G35 5G लॉन्च किया है। ब्रांड ने इसे एक बजट 5G डिवाइस के रूप में पेश किया है, जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.72 इंच की FHD+ 120Hz LCD स्क्रीन दी गई है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स है। आइए Moto G35 5G की कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Motorola Moto G35 5G: कीमत और उपलब्धता
Moto g35 5G को भारतीय बाजार में लीफ ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और गुआवा कलर्स ऑप्शन्स में पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है, जो सिंगल- 4GB + 128GB मॉडल के लिए है। यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, Motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Super stoked to introduce #MotoG35 5G🚀Fastest* 5G with 12 bands, smooth 120Hz FHD+ display, 50MP Quad Pixel camera, 16MP selfie stunner & vegan leather swag in Pantone colors — affordable is cool😎Launching today at ₹9,999/- @Flipkart | https://t.co/azcEfy2uaW | leading stores. pic.twitter.com/QYvzda09c7
— Motorola India (@motorolaindia) December 10, 2024
Motorola Moto G35 5G के ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह फोन UNISOC T760 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह 12 5G बैंड के साथ सेगमेंट का सबसे फास्ट 5G फोन है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G फोन 18,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानें फीचर्स
कैमरे की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। कंपनी का कहना है कि यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला सेगमेंट का पहला फोन है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली है। इसमें 18W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है और बॉक्स में 20W का चार्जर भी है।